ETV Bharat / state

करसोग में राजस्व लोक अदालतों के सार्थक परिणाम, 3 महीनों में 930 इंतकाल मामलों का हुआ निपटारा - करसोग में राजस्व लोक अदालत

Revenue Lok Adalats In Karsog: करसोग में राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से तीन महीनों में पेंडिंग चल रहे 982 में से 930 मामलों का निपटारा हो चुका है। विभिन्न पटवार सर्कलों में अब केवल 52 मामले शेष बचे हैं।

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:46 AM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की पहल पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वहीं, करसोग में भी राजस्व लोक अदालतों के अच्छे परिणाम देखने हो मिल रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पहली बार आयोजित की जा रही राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से तीन महीनों में करसोग उपमंडल में पेंडिंग चल रहे 982 में से 930 मामलों का निपटारा हो चुका है, जो तीन महीने की अवधि में एक रिकॉर्ड है.

प्रदेश में अक्टूबर 2023 से राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसका जनता ने पूरा फायदा उठाया है. अब करसोग के विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल के मात्र 52 मामले पेंडिंग है. जिसका निपटारा अगली राजस्व लोक अदालतों में किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में लोक अदालतों के आयोजन से पहले तहसील करसोग सहित उप तहसील पांगणा और बगशाड़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल से संबंधित कुल 982 मामले पेंडिंग थे. राज्य में पहली बार 30 और 31 अक्टूबर 2023 से शुरू की गई. विशेष राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से इंतकाल के मामलों का निपटारा होना शुरू हुआ. जिसके बाद 31 जनवरी तक विभिन्न पटवार सर्कलों में अब तक 930 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा हो चुका है. ऐसे में अब केवल इंतकाल से संबंधित केवल 52 मामले शेष बचे हैं. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

हिमाचल प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों के आयोजित होने से पहले तहसील करसोग में 632, उप तहसील पांगणा में 106 और उप तहसील बगशाड़ में 244 मामले पेंडिंग थे. इनमें से तहसील करसोग में 31 जनवरी तक आयोजित हुई राजस्व लोक अदालतों में 607 मामलों का निपटारा हो चुका है. अब मात्र मात्र 25 मामला ही पेंडिंग है. इसी तरह से उप तहसील पांगणा में 103 मामलों का निपटारा किया गया है. यहां अब शेष 3 मामले ही पेंडिंग हैं. वहीं, उप तहसील बगशाड़ में अब तक कुल 220 मामलों का निपटारा हुआ है. ऐसे में अब इस उप तहसील में 24 मामले पेंडिंग हैं.

एसडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से उपमंडल में 930 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा किया गया है. अब केवल 52 मामले शेष बचे हैं. जिसका निपटारा भी जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालतों का उद्देश्य पेंडिंग चल रहे राजस्व मामलों का जल्द समाधान करना है. ताकि लोगों को बार-बार राजस्व कार्यालय के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने सुनी लोगों की समस्या, कहा- सराज में बांटा गया सबसे ज्यादा आपदा राहत पैकेज

करसोग: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की पहल पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वहीं, करसोग में भी राजस्व लोक अदालतों के अच्छे परिणाम देखने हो मिल रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पहली बार आयोजित की जा रही राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से तीन महीनों में करसोग उपमंडल में पेंडिंग चल रहे 982 में से 930 मामलों का निपटारा हो चुका है, जो तीन महीने की अवधि में एक रिकॉर्ड है.

प्रदेश में अक्टूबर 2023 से राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. जिसका जनता ने पूरा फायदा उठाया है. अब करसोग के विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल के मात्र 52 मामले पेंडिंग है. जिसका निपटारा अगली राजस्व लोक अदालतों में किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में लोक अदालतों के आयोजन से पहले तहसील करसोग सहित उप तहसील पांगणा और बगशाड़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पटवार सर्कलों में इंतकाल से संबंधित कुल 982 मामले पेंडिंग थे. राज्य में पहली बार 30 और 31 अक्टूबर 2023 से शुरू की गई. विशेष राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से इंतकाल के मामलों का निपटारा होना शुरू हुआ. जिसके बाद 31 जनवरी तक विभिन्न पटवार सर्कलों में अब तक 930 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा हो चुका है. ऐसे में अब केवल इंतकाल से संबंधित केवल 52 मामले शेष बचे हैं. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

हिमाचल प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों के आयोजित होने से पहले तहसील करसोग में 632, उप तहसील पांगणा में 106 और उप तहसील बगशाड़ में 244 मामले पेंडिंग थे. इनमें से तहसील करसोग में 31 जनवरी तक आयोजित हुई राजस्व लोक अदालतों में 607 मामलों का निपटारा हो चुका है. अब मात्र मात्र 25 मामला ही पेंडिंग है. इसी तरह से उप तहसील पांगणा में 103 मामलों का निपटारा किया गया है. यहां अब शेष 3 मामले ही पेंडिंग हैं. वहीं, उप तहसील बगशाड़ में अब तक कुल 220 मामलों का निपटारा हुआ है. ऐसे में अब इस उप तहसील में 24 मामले पेंडिंग हैं.

एसडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से उपमंडल में 930 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा किया गया है. अब केवल 52 मामले शेष बचे हैं. जिसका निपटारा भी जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालतों का उद्देश्य पेंडिंग चल रहे राजस्व मामलों का जल्द समाधान करना है. ताकि लोगों को बार-बार राजस्व कार्यालय के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने सुनी लोगों की समस्या, कहा- सराज में बांटा गया सबसे ज्यादा आपदा राहत पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.