ETV Bharat / state

श्रावणी मेले के दौरान देवघर के चौक-चौराहों पर लगाए गए करीब 900 सीसीटीवी कैमरे, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही निगरानी - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

CCTV in Deoghar Shravani Mela 2024. श्रावणी मेले के दौरान देवघर में श्रद्धालुओं की परेशानी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर करीब 900 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके जरिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

CCTV in Deoghar Shravani Mela 2024
मेला कंट्रोल रूम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 1:24 PM IST

देवघर: श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रहा है. श्रद्धालुओं के आने से लेकर उनके जाने तक पर जिला प्रशासन की नजर है. खास तौर पर कांवरिया पथ से मंदिर तक जाने वाले कांवरियों की सुविधा और परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सैकड़ों कैमरे लगाए गए हैं. देवघर के बरमसिया चौक, तिवारी चौक, हदहदिया मोड़, जलसार पार्क और शिवगंगा के पास कांवरियों का आगमन ज्यादा होता है. इसलिए इन इलाकों में सीसीटीवी फुटेज के जरिए मजिस्ट्रेट पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं.

देवघर के चौक-चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (ईटीवी भारत)

सभी कैमरों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंदिर से थोड़ी दूरी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सभी कैमरों से आ रही तस्वीरों पर नजर रख रहे हैं. सभी कर्मचारी कॉर्डलेस और वायरलेस फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह रहे हैं. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को जहां भी कांवरियों की भीड़ दिखती है या उचित व्यवस्था नहीं दिखती है, वे तुरंत संबंधित मजिस्ट्रेट से संपर्क कर व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश जारी करते हैं.

शहर में लगाए गए विभिन्न कैमरों के बारे में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर का कहना है कि शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 900 कैमरे लगाए गए हैं. जो सीधे मेल कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा कई नए इलाकों में भी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि जिला प्रशासन मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख सके.

देवघर: श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रहा है. श्रद्धालुओं के आने से लेकर उनके जाने तक पर जिला प्रशासन की नजर है. खास तौर पर कांवरिया पथ से मंदिर तक जाने वाले कांवरियों की सुविधा और परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सैकड़ों कैमरे लगाए गए हैं. देवघर के बरमसिया चौक, तिवारी चौक, हदहदिया मोड़, जलसार पार्क और शिवगंगा के पास कांवरियों का आगमन ज्यादा होता है. इसलिए इन इलाकों में सीसीटीवी फुटेज के जरिए मजिस्ट्रेट पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं.

देवघर के चौक-चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (ईटीवी भारत)

सभी कैमरों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंदिर से थोड़ी दूरी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सभी कैमरों से आ रही तस्वीरों पर नजर रख रहे हैं. सभी कर्मचारी कॉर्डलेस और वायरलेस फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह रहे हैं. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को जहां भी कांवरियों की भीड़ दिखती है या उचित व्यवस्था नहीं दिखती है, वे तुरंत संबंधित मजिस्ट्रेट से संपर्क कर व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश जारी करते हैं.

शहर में लगाए गए विभिन्न कैमरों के बारे में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर का कहना है कि शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 900 कैमरे लगाए गए हैं. जो सीधे मेल कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा कई नए इलाकों में भी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि जिला प्रशासन मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख सके.

यह भी पढ़ें:

श्रावणी मेला 2024ः सावन की पहली सोमवारी पर कृष्णा बम ने देवघर में बाबा का किया जलाभिषेक - Sawan 2024

सावन की पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे आम्रेश्वर धाम, बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - Sawan 2024

राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.