देवघर: श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रहा है. श्रद्धालुओं के आने से लेकर उनके जाने तक पर जिला प्रशासन की नजर है. खास तौर पर कांवरिया पथ से मंदिर तक जाने वाले कांवरियों की सुविधा और परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सैकड़ों कैमरे लगाए गए हैं. देवघर के बरमसिया चौक, तिवारी चौक, हदहदिया मोड़, जलसार पार्क और शिवगंगा के पास कांवरियों का आगमन ज्यादा होता है. इसलिए इन इलाकों में सीसीटीवी फुटेज के जरिए मजिस्ट्रेट पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं.
सभी कैमरों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. मंदिर से थोड़ी दूरी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सभी कैमरों से आ रही तस्वीरों पर नजर रख रहे हैं. सभी कर्मचारी कॉर्डलेस और वायरलेस फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रह रहे हैं. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को जहां भी कांवरियों की भीड़ दिखती है या उचित व्यवस्था नहीं दिखती है, वे तुरंत संबंधित मजिस्ट्रेट से संपर्क कर व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश जारी करते हैं.
शहर में लगाए गए विभिन्न कैमरों के बारे में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर का कहना है कि शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 900 कैमरे लगाए गए हैं. जो सीधे मेल कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा कई नए इलाकों में भी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि जिला प्रशासन मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख सके.
यह भी पढ़ें:
श्रावणी मेला 2024ः सावन की पहली सोमवारी पर कृष्णा बम ने देवघर में बाबा का किया जलाभिषेक - Sawan 2024