शिमला: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा सहित विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए 7 मई से जारी नामांकन प्रक्रिया मंगलवार (14 मई ) को समाप्त हो गई है. आखिरी दिन 27 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. ऐसे में चार संसदीय क्षेत्रों से कुल 51 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए 33 नामांकन पत्र दाखिल हुए है, जिसमें 3 महिला प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया है.
आखिरी दिन 27 नामांकन पत्र दाखिल: हिमाचल में लोकसभा के चार सीटों और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. इसके तहत आखिरी दिन कुल 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिसमें हमीरपुर संसदीय सीट से 3, मंडी संसदीय क्षेत्र से 7, कांगड़ा संसदीय 6 और शिमला संसदीय सीट से 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं.
हमीरपुर सीट पर सबसे अधिक 15 नामांकन: हिमाचल की चार संसदीय सीटों पर सबसे अधिक हमीरपुर संसदीय सीट पर 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. इसी तरह से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एंट्री से देश भर की हॉट सीट में शुमार मंडी संसदीय सीट 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. कांगड़ा संसदीय सीट से 14 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं. वहीं शिमला संसदीय सीट से सबसे कम 8 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसकी स्क्रूटनी 15 मई को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 मई रखी गई है.
2019 में 45 प्रत्याशियों ने लड़ा था चुनाव: वर्ष 2019 को हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चार संसदीय सीटों पर कुल 45 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें 44 पुरुष और 1 महिला ने चुनावी रण में भाग्य आजमाया था. इसमें 37 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। इसमें 36 पुरुष सहित एक महिला शामिल थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या कांग्रेस रोक पाएगी भाजपा का विजय रथ ? 2019 में 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारी थी सभी सीटें