गुमला: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा गंजई पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान में गुमला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है. इसकी पुष्टि गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने की है.
पालकोट थाना क्षेत्र में वाहन जांच के क्रम में पुलिस को मिली सफलता
एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पालकोट थाना की पुलिस शनिवार की रात वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान जांच के क्रम में एक चारपहिया वाहन गुजर रहा था. पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
तलाशी के दौरान एक युवक के पास से अवैध हथियार बरामद
एसपी ने बताया कि वाहन पर आठ लोग सवार से. पुलिस ने बारी-बारी से सभी की तलाशी ली. इस दौरान वाहन सवार एक युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आठों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया.
शादी समारोह में जा रहे थे युवक, हथियार चमकाने की थी योजना
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वाहन पर सवार होकर सभी युवक एक शादी समारोह में जा रहे थे. शादी समारोह में हथियार चमकाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
गुमला पुलिस का चेकिंग अभियान रहेगा जारीःएसपी
एसपी ने कहा कि गुमला हो रही छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है. जिसके फलस्वरूप इन अपराधियों कि गिरफ्तार हो सकी है.
ये भी पढ़ें-
गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
गुमला में पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोलियां बरामद