मेरठ: मेरठ में दबंगों ने रविवार शाम 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी. दबंग आरोपी घर में घुसकर भाई पर फायरिंग कर रहे थे. ताबड़तोड़ फायरिंग में अफिया के सीने में गोली लगी गई. परिजन उसे लेकर सरधना सीएचसी पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सरधना पुलिस मौके ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के कालंद गांव के रहने वाले तहसीन की अपने दूध की डेयरी है. तहसीन का बेटा रविवार शाम को गांव में दूध लेने के लिये डेयरी गया था. वहां उसकी दो युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद तहसीन का बेटा घर वापस लौट आया था. तहसीन को ढूंढते हुए कुछ देर बाद तीन-चार युवक पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
तहसीन का बेटा अपनी जान बचाने के लिए ऊपर सीढ़ियों पर भागा, तो आरोपी उसके पीछे दौड़ने लगे. इस गोलीबारी में सामने से आफिया आ गई. एक गोली आफिया के सीने में आ लग गई. गोली लगने के बाद आफिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस दौरान आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. परिवार के लोग आफिया को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मेरठ सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों में मसरूर, कामरान और अन्य बताए जा रहे हैं. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
ये भी पढ़ें- बाइक देने से मां ने किया इनकार, तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, लाश बोरी में डालकर फेंकी
ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार