बांका : बिहार के बांका में एक रिटायर्ड ANM (70 वर्ष) को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. महिला का अपहरण भागलपुर के सुल्तानगंज से जमुई जाने के दौरान किया गया था. महिला के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और छापेमारी की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक अज्ञात महिला की सिरकटी लाश बांका जिले के बेलहर इलाके में पड़ी हुई है.
सिरकटी लाश ने खोला हत्या का राज : गुरुवार की सुबह पुलिस को बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के कुमरैल घाट के पास एक महिला का शव गड़ा हुआ मिला. शव का सिर गायब था. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. शव की जांच के बाद यह पता चला कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी.
आरोपितों का कबूलनामा : पुलिस ने महिला के अपहरण और हत्या के सिलसिले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस से बातचीत के दौरान यह कबूल किया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने बताया कि महिला को उसके रिश्तेदार ने विश्वास में लेकर अपहरण किया था.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी : पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपितों ने पुलिस को घटनास्थल पर ले जाकर शव को गाड़े जाने की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों से पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक महिला ठग गैंग की सदस्य थी. और उसको उसी ग्रुप के मैंबर ने मारा था.
''महिला का सुलतानगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले अपहरण का कांड दर्ज हुआ था, महिला का उम्र 70 वर्ष है, जिसको उसके ही ग्रुप के लोगों ने किडनैप किया था. जिसमें चारों अपराधी की गिरफ्तारी भी हुईं है. महिला ठगी ग्रुप की मेंबर थी. उसको उसी के ग्रुप ने मारा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.''- राजकुमार सिंह, SDPO, बेलहर
ये भी पढ़ें- नाले में पानी बहाने को लेकर खूनी झड़प, पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला