लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले करीब दो महीने के दौरान दूसरे दलों के करीब 70000 नेताओं को शामिल करने का दावा किया है. प्रदेश मुख्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय और जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित करके दूसरे दलों के नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया है. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी स्थिति को और मजबूत कर रही है. बीजेपी की उत्तर प्रदेश में बनाई गई जॉइनिंग कमेटी इस पर काम कर रही है.
यूपी में भाजपा चला रही अभियानः पिछले करीब 2 महीने से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. प्रदेश स्तर पर, क्षेत्र स्तर पर, जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर अलग-अलग सदस्यता कार्यक्रम आयोजित करके समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. न केवल विपक्षी दलों के नेता बल्कि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व अधिकारीऔर समाज के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सदस्यता लेकरभाजपा की ताकत को और मजबूत किया है. हर दिन लगभग दो हजार नेता और कार्यकर्ता दूसरे दल छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.
कुछ प्रमुख नेता बीजेपी में हुए शामिलः अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय, लालगंज से सांसद संगीता आजाद, कानपुर दक्षिण से पूर्व विधायक अजय कपूर, मुरादाबाद से बीर सिंह, एटा से पूर्व सांसद देवेंद्र यादव, इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया बड़ी संख्या में पूर्व सांसद और विधायक इस दौरान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
कुछ और नेता लाइन मेंः राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट देने वाले रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय, गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह, अमेठी सीट से विधायक महाराजी देवी, विधायक पूजा पाल, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह के अलावा कई बड़े नाम भारतीय जनता पार्टी में निकट भविष्य में जॉइनिंग कर सकते हैं.
विपक्ष की पार्टियों से लोगों का मोह भंगः भाजपा जॉइनिंग कमेटी के सदस्य बृज बहादुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं. इनसे जनता का मोहभंग हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-बेटे वरुण को मेनका गांधी ने बताया अच्छा एमपी, कहा-आगे अच्छा और बड़ा करेंगे