ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से किसान की मौत मामला, मुरादाबाद में SHO समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित - 7 policemen suspended in Moradabad - 7 POLICEMEN SUSPENDED IN MORADABAD

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत (7 policemen suspended in Moradabad) का मामला सामने आया था. मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राॅली को दौड़ाने पर एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.

मुरादाबाद SSP ने की बड़ी कार्रवाई
मुरादाबाद SSP ने की बड़ी कार्रवाई (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 5:05 PM IST

मुरादाबाद : जिले में बीते शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से एक किसान की मौत के मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया है, साथ ही ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक व दो उपनिरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 27 सितंबर को थाना ठाकुरद्वारा के गांव दलपतपुर में एक खेत में ट्रैक्टर ट्राॅली से दबने से एक किसान की मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने आरोपी सिपाही अनीश और नरेश व अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ ठाकुरद्वारा राकेश कुमार को मुरादाबाद मुख्यालय अटैच किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा सुदेशपाल सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ शर्मा, उप निरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश, मुख्य आरक्षी अनीश, आरक्षी अजीत सिंह और आरक्षी रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की तरफ से पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की बात कही गई है.

यह था पूरा मामला : मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आकर ग्रामीण की मौत गई. इससे आक्रोशित ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए थे. ग्रामीणों ने हाथापाई की थी. उनकी वर्दी भी फाड़ दी थी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की अवैध वसूली से परेशान होकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की थी. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी थी. एसएसपी ने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पर जो आरोप लगे हैं, वह बहुत गंभीर हैं. दो पुलिस कांस्टेबल के नाम सामने आए हैं, जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर किसान की मौत, पुलिस कर रही थी पीछा; भड़के लोगों ने वर्दी फाड़ी, हाथापाई - Police and villagers clash

यह भी पढ़ें : आगरा में मधुमक्खियों के हमले में किसान की मौत, दो लोग घायल - Farmer died in bee attack

मुरादाबाद : जिले में बीते शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से एक किसान की मौत के मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया है, साथ ही ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक व दो उपनिरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 27 सितंबर को थाना ठाकुरद्वारा के गांव दलपतपुर में एक खेत में ट्रैक्टर ट्राॅली से दबने से एक किसान की मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने आरोपी सिपाही अनीश और नरेश व अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ ठाकुरद्वारा राकेश कुमार को मुरादाबाद मुख्यालय अटैच किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा सुदेशपाल सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ शर्मा, उप निरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश, मुख्य आरक्षी अनीश, आरक्षी अजीत सिंह और आरक्षी रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की तरफ से पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की बात कही गई है.

यह था पूरा मामला : मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आकर ग्रामीण की मौत गई. इससे आक्रोशित ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए थे. ग्रामीणों ने हाथापाई की थी. उनकी वर्दी भी फाड़ दी थी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की अवैध वसूली से परेशान होकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की थी. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी थी. एसएसपी ने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पर जो आरोप लगे हैं, वह बहुत गंभीर हैं. दो पुलिस कांस्टेबल के नाम सामने आए हैं, जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर किसान की मौत, पुलिस कर रही थी पीछा; भड़के लोगों ने वर्दी फाड़ी, हाथापाई - Police and villagers clash

यह भी पढ़ें : आगरा में मधुमक्खियों के हमले में किसान की मौत, दो लोग घायल - Farmer died in bee attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.