कानपुर : जिले में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. चोरों के शातिराना अंदाज से पुलिस भी हैरान है. घटना सीसामऊ इलाके की है. तांगे पर लदी 667 किलोग्राम सरिया के साथ चोर घोड़ा भी चुरा ले गए. तांगा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग मिले. इसके बाद पुलिस ने 3 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उनके पास से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया.
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि घटना 31 मई को हुई थी. इलाके के रहने वाले विकास जैन के पास तांगा है. वह इससे सामान आदि ढोते हैं. विकास ने सीसामऊ थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह तांगे पर 667 किलोग्राम सरिया लेकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे. इस दौरान इलाके के अफीम कोठी चौराहे से कुछ दूरी पर उन्होंने तांगा सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. पास में उनका घर है, लिहाजा वह पानी आदि पीने के लिए वहां चले गए.
तांगे से घोड़ा भी लगा हुआ था. कुछ देर बाद वह वापस आए तो सरिया समेत तांगा और घोड़ा भी गायब था. चोर उसे लेकर जा चुके थे. विकास ने आसपास तलाश की, लोगों से भी पूछा. कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले. इसके आधार पर पुलिस की टीमों ने छापेमारी शुरू की. पुलिस ने शातिर चोर प्रदीप उर्फ कल्लू, पीयूष सोनकर और इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी की सरिया, तांगा और घोड़ा भी बरामद कर लिया.
शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं थीं. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के माल को उन्होंने बाबूपुरवा क्षेत्र में छिपा रखा था. वह इसे एक जून को बेचने की फिराक में थे. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. आरोपी प्रदीप पर पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी इरशाद पर दो मुकदमे दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के साथ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मथुरा में लूट और दुष्कर्म के आरोपी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत