रायबरेली : जिले के बछरावां में मौजूद एक मंदिर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. बीती रात एक बार फिर चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया. इस बार चोरों ने मंदिर में लगे लगभग 6 पीतल के घंटे पर हाथ साफ कर दिया. इससे 2 महीने पहले भी मंदिर से तकरीबन 100 किलो के दर्जन भर घंटे चोरी हो गए थे.
मामला रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाले गांव स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर का है. बेखौफ चोरों ने मंदिर में लगे लगभग 6 पीतल के घंटे पर हाथ साफ कर दिया. जिसका वजन लगभग 70 से 80 किलो बताया जा रहा है. चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले पूर्णमा के दिन चोरों ने इसी मंदिर से लगभग आधा दर्जन से अधिक पीतल के घंटों की चोरी कर ली थी, जिसका वजन लगभग 100 किलो के आसपास बताया जा रहा था. पुलिस ने चोरी की घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करते घंटे बरामद किए थे, लेकिन बीती रात एक बार फिर से चोरों ने इसी मंदिर में छत पर लगे जाल को काटकर रस्सी के सहारे मंदिर के अंदर उतरकर मंदिर में लगे 6 पीतल के घंटे पर हाथ साफ कर दिया.
मंदिर के पुजारी के मुताबिक, सावन के आखिरी सोमवार को सुबह 5 बजे से ही भगवान शिव के शिवलिंग जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू होना था. सबसे पहले पंडित ने मंदिर का कपाट खोला तो नजारा कुछ और ही निकला. जिसको देखते ही गांव के लोगों को तत्काल मामले की जानकारी दी. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस थाने को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
बछरावां थानाध्यक्ष की ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम जा चुकी है. मामले की जांच कर रही है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में मंदिर की मूर्ति तोड़कर दान पात्र लेकर भागने लगा युवक, लोगों ने दबोचा