ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT TO JAIPUR AIRPORT

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पांचवी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना पर एयरपोर्ट पर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि सर्च के बाद किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

BOMB THREAT TO JAIPUR AIRPORT
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 7:46 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल करके यह धमकी दी गई है. इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया है. सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे एयरपोर्ट पर अभियान चलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और चेकिंग की. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई. लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट को पांचवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार सुबह ही पारीक कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इससे पहले 12 मई और 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी. फिर से आज मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा मेल प्राप्त होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मेल में लिखा था कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर बम है, सभी लोग मारे जाएंगे. इससे पहले 26 अप्रैल, 2024 को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके पूर्व 16 फरवरी, 2024 को और 27 दिसंबर, 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा एजेंटीयों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी ने भी चेकिंग की. एयरपोर्ट बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, एप्रन एरिया समेत चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई. जांच में कहीं पर भी कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल करके यह धमकी दी गई है. इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया है. सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे एयरपोर्ट पर अभियान चलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और चेकिंग की. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई. लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट को पांचवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार सुबह ही पारीक कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इससे पहले 12 मई और 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी. फिर से आज मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा मेल प्राप्त होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मेल में लिखा था कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर बम है, सभी लोग मारे जाएंगे. इससे पहले 26 अप्रैल, 2024 को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके पूर्व 16 फरवरी, 2024 को और 27 दिसंबर, 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा एजेंटीयों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी ने भी चेकिंग की. एयरपोर्ट बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, एप्रन एरिया समेत चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई. जांच में कहीं पर भी कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.