भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे की सब्जी मंडी परिसर से मंगलवार दोपहर को बदमाश सब्जी खरीदने आए किसान के थैले से 57 हजार की नकदी पार कर ले गया. पीड़ित किसान कुछ देर पहले ही सरसों की बिक्री के रुपए बैंक से अपने खाते से निकाल कर लाया था. किसान ने कोतवाली थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस ने सब्जी मंडी पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित किसान ने थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्षेत्र के गांव कैर निवासी किसान ज्ञानसिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उसने बयाना कस्बे के आर्य समाज रोड स्थित पीएनबी बैंक शाखा से अपने खाते से 60 हजार रुपए निकाले थे. उनमें से 3 हजार रुपए सामान खरीदने के लिए निकालकर बाकी 57 हजार रुपए, चेक बुक, पास बुक को पॉलीथिन में लपेटकर बैग में रख लिया. इसके बाद सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी पहुंचा.
पढ़ें:शादी समारोह में चोरी, ज्वेलरी और नकदी से भरा बैग पार, दुल्हन के पिता ने दी रिपोर्ट
मंडी में सब्जी की दुकान पर रुपए वाले बैग को रखकर सब्जी खरीदने लगा. सब्जी खरीदने के बाद देखा तो दुकान से बैग गायब मिला. बैग गायब देखकर किसान के हाथ पैर फूल गए. उसने दुकानदारों को बैग चोरी होने की जानकारी दी तो आसपास की दुकान और वाहन खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. किसान ने तुरंत बयाना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी. पीड़ित का कहना था कि पुलिस को तुरंत सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद आई. इससे पहले 100 नंबर पर भी कॉल किया था, लेकिन कॉल नहीं उठा. थाने के हेड कांस्टेबल शांतिचंद मीना ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. घटना के बारे में जानकारी जुटाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. सम्भवतः बदमाश बैंक से पीछे लगे थे. बैंक और मंडी के सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.