ETV Bharat / state

घर में अकेली महिला की लुटेरों ने की गला दबाकर हत्या, सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध - MURDER OF WOMAN

जयपुर के विद्याधर नगर में घर में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामले की गहन छानबीन जारी है.

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 9:55 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 10:52 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में घर में अकेली महिला की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना विद्याधर नगर के सी-ब्लॉक की है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि गुरुवार शाम को लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला सरोज बंसल की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में रात को शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई. हालांकि, फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है.

बेहोश पड़ी थी महिला, हाथ-पैर बंधे थे : जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर के सी ब्लॉक में एक महिला के बेहोश पड़े होने की जानकारी मिली थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा था. विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पड़ोसियों ने 55 साल की महिला सरोज को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की हत्या, सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला शव

बदमाशों को पकड़ने में आधा दर्जन टीमें जुटी : विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया का कहना है कि सरोज बंसल घर में अकेली थी. उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है और पति भाई की स्टेशनरी की दुकान पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसते दिख रहे हैं. करीब आधे घंटे बाद वे दोनों बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसीपी शिवरतन गोदारा के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमों का गठन किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में घर में अकेली महिला की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना विद्याधर नगर के सी-ब्लॉक की है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि गुरुवार शाम को लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला सरोज बंसल की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में रात को शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई. हालांकि, फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है.

बेहोश पड़ी थी महिला, हाथ-पैर बंधे थे : जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर के सी ब्लॉक में एक महिला के बेहोश पड़े होने की जानकारी मिली थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा था. विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पड़ोसियों ने 55 साल की महिला सरोज को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की हत्या, सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला शव

बदमाशों को पकड़ने में आधा दर्जन टीमें जुटी : विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया का कहना है कि सरोज बंसल घर में अकेली थी. उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है और पति भाई की स्टेशनरी की दुकान पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसते दिख रहे हैं. करीब आधे घंटे बाद वे दोनों बाहर निकलते भी दिख रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसीपी शिवरतन गोदारा के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमों का गठन किया है.

Last Updated : Jan 17, 2025, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.