अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से निकलने वाली 84 कोसी परिक्रमा की भव्यता भी बढ़ गई है. अयोध्या से दो अलग-अलग स्थान से निकलने वाली इस पारंपरिक परिक्रमा यात्रा में एक बार संतो के समिति का जत्था जुड़ गया है. मंगलवार को अयोध्या से निकली 84 कोसी परिक्रमा यात्रा में लगभग 5000 से अधिक साधु संत शामिल हो रहे हैं.
विहिप के शरद शर्मा ने कहा, कि 84 कोसी परिक्रमा के दौरान कई ऋषि-मुनियों की तपस्थली मिलती है, जहां से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है. यह समाज को एक सूत्र में बांधने का अभिनव प्रयास है, आस्था का प्रकटीकरण है.
वहीं, अयोध्या धाम चौरासी कोसी परिक्रमा धर्मार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले महंत गयादास के नेतृत्व में नरोत्तम भवन रायगंज से परिक्रमार्थियों का जत्था मखधाम के लिए निकला है. गयादास ने बताया, कि जत्थे में 500 साधु संत रवाना हुए हैं. इतने ही परिक्रमार्थी मखौड़ा में परिक्रमा में शामिल होंगे. परिक्रमा 15 मई को वापस अयोध्या पहुंचेगी. इस बार इस यात्रा में सतगुरु सेवा संस्थान के द्वारा 200 से अधिक साधु संतों का जत्था शामिल हुआ है.
यह भी पढ़े-अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले 154 धर्म स्थलों का होगा विकास