नई दिल्ली: गांधीनगर में जींस चोरी का बड़ा खुलासा किया गया. पुलिस टीम ने जींस फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500 जोड़ी जींस भी बरामद किया गया है. चोरी करने वालों में से एक आरोपी फैक्ट्री का ही कर्मचारी है.
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कांति नगर निवासी राजा, यमुना विहार निवासी अरमान और ओल्ड सीलमपुर निवासी मोअज्जम के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 5 अप्रैल को गांधीनगर थाना क्षेत्र के धरमपुरा की एक फैक्ट्री में चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
जहां पीड़ित फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उसके फैक्ट्री से 500 जोड़ी जींस की चोरी हुई है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का खंगाला जा रहा है. इससे आरोपी राजा और अरमान की पहचान हो गई. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो उसने चोरी कबूल कर ली.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की कार 15 दिन बाद बनारस में मिली, दो गिरफ्तार
आरोपियों ने खुलासा किया कि फैक्ट्री मालिक से सैलरी को लेकर विवाद था, फैक्ट्री मालिक को सबक सिखाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई. इसके लिए उसने फैक्ट्री का डुप्लिकेट चाबी पहले बना लिया था. चार अप्रैल को वह अपने दो साथियों के साथ फैक्ट्री में दाखिल हुआ और 500 पर जींस लेकर फरार हो गया. चोरी में शामिल तीसरा आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि चोरी की वारदात में एक और आरोपी भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नड्डा की पत्नी की एसयूवी चोरी हो गई