ETV Bharat / state

खेत में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या, सोने की ज्वेलरी और नकदी लूट ले गए आरोपी - महिला की हत्या

चित्तौड़गढ़ के भादसोडा थाना क्षेत्र में खेत में सो रही एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी मृतका की सोने की ज्वेलरी और नकदी लूटकर ले गए.

50 year old woman killed in Chittorgarh
खेत में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 5:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. भादसोडा थाना क्षेत्र में खेत में सो रही 50 वर्षीय महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. बदमाश सोने की ज्वेलरी और नगदी भी लूट ले गए. घटना के दौरान उसका पति किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. हत्या की वारदात रात को अंजाम दी गई या फिर आज सुबह, पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना चाकुडा गांव की है. 50 वर्षीय चांदी बाई रैगर का शव अपने खेत पर स्थित मकान पर रक्त रंजित हालत में मिला. मृतका चांदी बाई का पति शंकरलाल रैगर सांवलियाजी में एक विवाह कार्यक्रम में गया था. चाकूड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश लोहार के अनुसार गुरुवार सुबह शंकर लाल घर लौटा, तो अपनी पत्नी चांदी बाई को लहुलुहान हालत में पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए.

पढ़ें: दौसा में महिला की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास, तीन अभियुक्त बरी

सूचना पर थानाधिकारी उदयसिंह चुंडावत, मंगलवाड थानाधिकारी रविन्द्र चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व महिला के शव को सांवलियाजी जिला उप चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा सिर पर वार कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. आरोपी मृतका के एक कान के सोने के टोप्स व 8 हजार रुपए नगद लूट ले गए. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. थाना प्रभारी उदय सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी.

चित्तौड़गढ़. भादसोडा थाना क्षेत्र में खेत में सो रही 50 वर्षीय महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. बदमाश सोने की ज्वेलरी और नगदी भी लूट ले गए. घटना के दौरान उसका पति किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. हत्या की वारदात रात को अंजाम दी गई या फिर आज सुबह, पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना चाकुडा गांव की है. 50 वर्षीय चांदी बाई रैगर का शव अपने खेत पर स्थित मकान पर रक्त रंजित हालत में मिला. मृतका चांदी बाई का पति शंकरलाल रैगर सांवलियाजी में एक विवाह कार्यक्रम में गया था. चाकूड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश लोहार के अनुसार गुरुवार सुबह शंकर लाल घर लौटा, तो अपनी पत्नी चांदी बाई को लहुलुहान हालत में पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए.

पढ़ें: दौसा में महिला की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास, तीन अभियुक्त बरी

सूचना पर थानाधिकारी उदयसिंह चुंडावत, मंगलवाड थानाधिकारी रविन्द्र चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व महिला के शव को सांवलियाजी जिला उप चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा सिर पर वार कर उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. आरोपी मृतका के एक कान के सोने के टोप्स व 8 हजार रुपए नगद लूट ले गए. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. थाना प्रभारी उदय सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.