ETV Bharat / state

UPSRTC के 50 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला इस माह का वेतन, EMI पर लग गया फाइन - upsrtc

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात 50 हजार से ज्यादा आउटसोर्स और संविदाकर्मी एक महीने (UPSRTC employees did not get salary) से वेतन नहीं मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 8:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात 50 हजार से ज्यादा आउटसोर्स और संविदाकर्मी एक महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसके बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. आउटसोर्स और संविदाकर्मियों को उम्मीद है कि परिवहन निगम के एमडी उनका दर्द समझते हुए जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कराएंगे.

एमडी मासूम अली सरवर से वेतन देने की मांग
एमडी मासूम अली सरवर से वेतन देने की मांग

श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज विश्वकर्मा का कहना है कि अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के सामने जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है. पहले महीने की 10 तारीख को वेतन आता था, उसके बाद 15 और फिर 20 कर दिया गया. अब यह पूरा महीने बीतने को है, लेकिन अभी तक वेतन नहीं आया है. उन्होंने एमडी मासूम अली सरवर से गुहार लगाई है कि इन कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए. वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज विश्वकर्मा ने कहा कि कई कर्मचारी जीवनयापन के लिये कई जरूरी चीजों को फाइनेंस करा लेते हैं.

वेतन आने के आधार पर उन्होंने ईएमआई की डेट निश्वित कराई थी, लेकिन वेतन नहीं आने की वजह से उनके ऊपर फाइन लग गया है. इससे अब परेशानी यह बढ़ गई है कि जिस वेतन के पैसे से घर का खर्च और समय पर ईएमआई का भुगतान हो जाता था अब फाइन भरना होगा तो घर चलाना भी कर्मचारियों को मुश्किल हो जाएगा. कर्मचारियों की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है.

कर्मचारियों को वेतन न मिलने को लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कुछ देरी हुई है लेकिन बहुत जल्द सभी कर्मचारियों का वेतन मिल जाएगा. इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात 50 हजार से ज्यादा आउटसोर्स और संविदाकर्मी एक महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसके बाद परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. आउटसोर्स और संविदाकर्मियों को उम्मीद है कि परिवहन निगम के एमडी उनका दर्द समझते हुए जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कराएंगे.

एमडी मासूम अली सरवर से वेतन देने की मांग
एमडी मासूम अली सरवर से वेतन देने की मांग

श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज विश्वकर्मा का कहना है कि अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के सामने जीवनयापन का संकट पैदा हो गया है. पहले महीने की 10 तारीख को वेतन आता था, उसके बाद 15 और फिर 20 कर दिया गया. अब यह पूरा महीने बीतने को है, लेकिन अभी तक वेतन नहीं आया है. उन्होंने एमडी मासूम अली सरवर से गुहार लगाई है कि इन कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए. वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामराज विश्वकर्मा ने कहा कि कई कर्मचारी जीवनयापन के लिये कई जरूरी चीजों को फाइनेंस करा लेते हैं.

वेतन आने के आधार पर उन्होंने ईएमआई की डेट निश्वित कराई थी, लेकिन वेतन नहीं आने की वजह से उनके ऊपर फाइन लग गया है. इससे अब परेशानी यह बढ़ गई है कि जिस वेतन के पैसे से घर का खर्च और समय पर ईएमआई का भुगतान हो जाता था अब फाइन भरना होगा तो घर चलाना भी कर्मचारियों को मुश्किल हो जाएगा. कर्मचारियों की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है.

कर्मचारियों को वेतन न मिलने को लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कुछ देरी हुई है लेकिन बहुत जल्द सभी कर्मचारियों का वेतन मिल जाएगा. इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.