लक्सर: खानपुर विधानसभा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विधायक उमेश कुमार के प्रयासों से 50 बेड का अस्पताल स्वीकृत हो चुका है. जिसको अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. अगले तीन दिन के भीतर 50 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी के साथ में शुरू करने के आदेश स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जारी कर दिये हैं.
खानपुर विधानसभा और आसपास की विधानसभाओं के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक उमेश कुमार ने स्वास्थ्य से संबंधित बड़ा कदम उठाया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 50 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव भेजा था. जिसकी स्वीकृति हो चुकी थी. अब गैरसैंण सत्र के दौरान विधायक उमेश कुमार ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 3 दिन के भीतर 50 बेड के अस्पताल को बनाने के निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश दिये हैं.
बता दें खानपुर विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है. जिसमें सैकड़ों गांव खानपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. यहां अस्पताल न होने के कारण आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमारी के दौरान या तो लोगों को लक्सर आना पड़ता था या फिर रुड़की या हरिद्वार जाना पड़ता था, मगर अब लोगों को खानपुर में ही अच्छा इलाज मिल पाएगा. अब शीघ्र की यहां 50 बेड का अस्पताल बनने वाला है.