ETV Bharat / state

आगरा में अपहरण के बाद मासूम की हत्या; गांव से 5 किमी दूर नहर में उतराता मिला शव, परिजनों को लगी खबर तो मचा कोहराम - innocent murdered in Agra

आगरा में घर के पास खेल रहा 5 वर्ष का मासूम लापता (INNOCENT MURDERED IN AGRA) हो गया. परिजनों की शिकयत के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. 45 घंटे बाद मासूम का शव नहर में उतराता मिला है.

गांव से 5 किमी दूर नहर में उतराता मिला मासूम का शव
गांव से 5 किमी दूर नहर में उतराता मिला मासूम का शव (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:56 PM IST

जानकारी देते एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय (Video credit: ETV Bharat)

आगरा : जिले के बरहन थाना क्षेत्र स्थित गांव आमानाबाद से अगवा पांच वर्षीय मासूम की हत्या करके शव रजवाहा (बंबा) में फेंक दिया. 45 घंटे बाद मासूम का शव गांव से पांच किलोमीटर बंबा में मिला तो पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. रजवाहा (बड़ी नहर) में मासूम का शव देखकर परिजनों की रूह कांप गई. पुलिस ने मासूम का शव बंबा से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है.

बता दें कि बरहन थाना क्षेत्र के गांव आमानाबाद के कनराऊ निवासी संजय कुमार उर्फ गोविंद का 5 वर्षीय बेटा मुन्नू उर्फ मयंक नर्सरी में पढ़ता था. शनिवार शाम मुन्नू सड़क पर खेल रहा था, जहां पर पहले से अन्य बच्चे भी खेल रहे थे. शाम को सभी बच्चे घर लौट आए, लेकिन मुन्नू नहीं आया. इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए. संजय कुमार ने बताया कि, बेटे की देर रात तक तलाश की, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लगा तो बरहन थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस भी गांव में आई और मासूम की तलाश की. रविवार सुबह तक मासूम का कहीं सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने पिता संजय कुमार की तहरीर पर मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.


किसान ने देखा तो पुलिस को सूचना दी : नगला धौकल निवासी किसान रामनरेश ने बताया कि, सोमवार दोपहर करीब एक बजे मैं अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहा था. खास की गठरी पर बैठा था, तभी मेरी नजर बंबा में उतरा रहे शव पर पड़ी. ये देख मैने बुग्गी रोकी. जिसके बाद पास में खेतों में काम रहे किसान और राहगीरों को रोका और मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस आई.

हत्या और अपहरण की छानबीन में जुटी पुलिस : एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि, पुलिस और परिजन अगवा मासूम की तलाश में लगे थे, तभी सोमवार दोपहर एक बजे सूचना मिली कि गांव से दूर रजवाहे बंबा में एक मासूम का शव मिला है. जिस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजन ने शव की शिनाख्त मासूम मुन्नू के रूप में की. मासूम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन में जुटी हुई है. रंजिश या अन्य वजह से मासूम की हत्या तो नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल में प्रसूता व नवजात को बनाया बंधक; बिल चुकाने के लिए कलेजे के टुकड़े को 20 हजार में बेचा, पुलिस ने मासूम को किया बरामद - Kushinagar News

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तीन दिन बाद भी नहीं मिली मासूम, NDRF की टीम कर रही तलाश, खेलते वक्त गिर गई थी नाले में - lucknow News

जानकारी देते एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय (Video credit: ETV Bharat)

आगरा : जिले के बरहन थाना क्षेत्र स्थित गांव आमानाबाद से अगवा पांच वर्षीय मासूम की हत्या करके शव रजवाहा (बंबा) में फेंक दिया. 45 घंटे बाद मासूम का शव गांव से पांच किलोमीटर बंबा में मिला तो पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. रजवाहा (बड़ी नहर) में मासूम का शव देखकर परिजनों की रूह कांप गई. पुलिस ने मासूम का शव बंबा से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है.

बता दें कि बरहन थाना क्षेत्र के गांव आमानाबाद के कनराऊ निवासी संजय कुमार उर्फ गोविंद का 5 वर्षीय बेटा मुन्नू उर्फ मयंक नर्सरी में पढ़ता था. शनिवार शाम मुन्नू सड़क पर खेल रहा था, जहां पर पहले से अन्य बच्चे भी खेल रहे थे. शाम को सभी बच्चे घर लौट आए, लेकिन मुन्नू नहीं आया. इस पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए. संजय कुमार ने बताया कि, बेटे की देर रात तक तलाश की, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लगा तो बरहन थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस भी गांव में आई और मासूम की तलाश की. रविवार सुबह तक मासूम का कहीं सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने पिता संजय कुमार की तहरीर पर मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया.


किसान ने देखा तो पुलिस को सूचना दी : नगला धौकल निवासी किसान रामनरेश ने बताया कि, सोमवार दोपहर करीब एक बजे मैं अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहा था. खास की गठरी पर बैठा था, तभी मेरी नजर बंबा में उतरा रहे शव पर पड़ी. ये देख मैने बुग्गी रोकी. जिसके बाद पास में खेतों में काम रहे किसान और राहगीरों को रोका और मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस आई.

हत्या और अपहरण की छानबीन में जुटी पुलिस : एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि, पुलिस और परिजन अगवा मासूम की तलाश में लगे थे, तभी सोमवार दोपहर एक बजे सूचना मिली कि गांव से दूर रजवाहे बंबा में एक मासूम का शव मिला है. जिस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजन ने शव की शिनाख्त मासूम मुन्नू के रूप में की. मासूम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन में जुटी हुई है. रंजिश या अन्य वजह से मासूम की हत्या तो नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल में प्रसूता व नवजात को बनाया बंधक; बिल चुकाने के लिए कलेजे के टुकड़े को 20 हजार में बेचा, पुलिस ने मासूम को किया बरामद - Kushinagar News

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तीन दिन बाद भी नहीं मिली मासूम, NDRF की टीम कर रही तलाश, खेलते वक्त गिर गई थी नाले में - lucknow News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.