रुद्रपुर: 15 अगस्त के मौके पर जनपद के पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को देहरादून में सम्मानित किया जाएगा. पांचों कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए विशिष्ठ सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा. सम्मान समारोह गुरुवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगा.
उधमसिंह नगर के 5 पुलिस कर्मचारी होंगे सम्मानित: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में उधमसिंह नगर जनपद के पांच पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विशिष्ठ कार्य के लिए सम्मानित होंगे. इन्हें डीआईजी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा. एसएसपी ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं.
इंस्पेक्टर जीतो कंबोज: निरीक्षक जीतो कंबोज (प्रभारी AHTU रुद्रपुर) द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए 81 गुमशुदाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. इसके साथ ही 68 बेसहारा बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया गया था. उन्होंने वेश्यावृत्ति में लिप्त 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया था. इसको लेकर वह सम्मानित होंगे.
दरोगा मनोज धौनी: उप निरीक्षक मनोज धौनी (चौकी प्रभारी सूर्या) ने नानकमत्ता क्षेत्र की आगजनी की घटना का खुलासा किया था. इसके साथ ही थाना झनकइया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा करने में उप निरीक्षक मनोज धौनी ने सराहनीय कार्य किया था. इसको लेकर उन्हें भी 15 अगस्त को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा.
कांस्टेबल नीरज शुक्ला: कांस्टेबल नीरज शुक्ला (थाना आईटीआई) ने उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही थाना काशीपुर क्षेत्र में हुई हत्या के खुलासे में भी नीरज शुक्ला ने महत्वपूर्ण योगदान दियाथा. इसको लेकर उन्हें भी 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा.
कांस्टेबल ललित कुमार: कांस्टेबल ललित कुमार (एसओजी रुद्रपुर) ने थाना झनकइया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस उपलब्धि को लेकर एसओजी रुद्रपुर में तैनात कांस्टेबल ललित कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा.
कांस्टेबल कुलदीप सिंह: कांस्टेबल कुलदीप सिंह (एसओजी काशीपुर) को भी 15 अगस्त को सम्मानिक किया जाएगा. कुलदीप सिंह ने 50 हजार के इनामी बदमाश को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया था. उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के खुलासे में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पांचों अधिकारी और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर 60 अधिकारी और कर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल, यहां देखें पूरी लिस्ट