कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. जहां नेशनल हाइवे-31 पर वारदात को अंजाम देने पांच हथियारबंद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. सभी गिरफ्तार आरोपी जिले के कोढ़ा, सेमापुर और बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा हैं.
कटिहार में पांच अपराधी गिरफ्तार: इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि कोढ़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे- 31 पर मुसापुर चौक के समीप दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक किसी वारदात को अंजाम देने के जुगत में हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना पुलिस ने पांचों युवक को रोककर पूछताछ और तलाशी ली तो तीन युवकों के कमर में अलग अलग लोडेड देसी पिस्टल बरामद किये गए.
जांच में जुटी पुलिस: कटिहार एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि "आरोपियों में पास से जिन्दा कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपी जिले के कोढ़ा, सेमापुर और बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा हैं. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है." बता दें कि हाल के दिनों में अपराधियों को पुलिस का डर खत्म हो गया है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
कटिहार में न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर