पटनाः लोकसभा के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में बिहार की पांच सीटें-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और दरभंगा में वोट डाले जा रहे हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वोटिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के जरिये 4810 बूथों पर नजर रख रहा है.
चौथे चरण में बंपर वोटिंग की उम्मीदः बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि सभी पांच लोकसभा सीटों पर निर्धारित समय सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी और सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि चौथे चरण में मौसम सही है, इसलिए पिछले चरणों की अपेक्षा ज्यादा वोटिंग होगी.
4810 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये नजरः चौथे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए कुल 9447 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.निष्पक्ष वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के जरिेये 4810 बूथों पर नजर रख रहा है. इस चरण में बिहार की पांच सीटों पर कुल 9583662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरुषों की संख्या 5049656 और महिला मतदाताओं की संख्या 4533813 है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर की संख्या 193 है.
हर हाल में करें मतदानः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह हर हाल में घरों से निकाल कर अपना मतदान करें.
"यदि किसी के पास मतदाता पर्ची नहीं है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.जिन 12 वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर वोट देने को कहा गया है उसमें से किसी एक को लेकर भी आप जाएंगे तो आप अपना मतदान कर सकते हैं." एच आर श्रीनिवास,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार
'मुंगेर में मतदान कर्मी की मौत दुःखदः' मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर में हार्ट अटैक से एक मतदान कर्मी की मौत हुई है और ये एक बेहद ही दुःखद घटना है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है और परिजनों को 15 लाख का सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.