पंचकूला: कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदान करवाने के लिए शनिवार को हुई चयनित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल से 46 कर्मचारी गैर हाजिर रहे. इन सभी 46 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का जवाब नहीं देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी भी दी गई है.
24 सितंबर को पंचकूला में था ट्रेनिंग प्रोग्राम
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने बताया कि कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की ट्रेनिंग 24 सितंबर 2024 को इन्द्रधनुष आडिटोरियम में रखी गई थी. लेकिन ट्रेनिंग प्रोग्राम में 46 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. नतीजतन गैर हाजिर कर्मचारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया गया कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अन्य अधिकारी पहले ही साफ चेतावनी दे चुके हैं कि चुनावी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारियों को इस संदर्भ में पूर्व में सख्त हिदायत भी दी गई. लेकिन अब मतदान के लिए अत्यावश्यक ट्रेनिंग प्रोग्राम से एकसाथ 46 कर्मचारियों के गैर हाजिर रहने पर अधिकारी सख्त कार्रवाई की तैयारी में हैं.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान है. जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. सभी दल चुनाव में जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो, जेजेपी, आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से मैदान में हैं. सरकार की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताई जा रही है.