ETV Bharat / state

आगरा में जीजा-साले की फैक्ट्री में बनती थीं 434 तरह की नकली दवाएं, 10 गुना ज्यादा दाम पर बेचते थे, अफ्रीका तक सप्लाई - AGRA FAKE MEDICINE FACTORY

Fake medicine factory exposed in Agra: 4.5 करोड़ की मेडिसिन जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं.
फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 2:20 PM IST

आगरा: ताजनगरी के ​सिकंदरा क्षेत्र के गांव लखनपुर में पकड़ी गईं जीजा-साला की अवैध दो फैक्ट्री में पशुओं की नकली दवाएं बनती थीं. ऑनलाइन आर्डर पर विदेशों में सप्लाई की जाती थी, जो मुंबई के डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से भेजी जाती थीं. आगरा में दोनों ही फैक्ट्री से बनने वाली नकली दवाएं बाजार में 10 गुना अधिक दाम पर खपाई जाती थीं. इधर, पशुओं की नकली दवा बनाने वाली दोनों फैक्ट्रियों में 48 घंटे तक कार्रवाई चली, जिसमें करीब 4.5 करोड़ रुपए की अवैध व नकली मेडिसीन जब्त की गई हैं. औषधि विभाग को आरोपी जीजा और साले की फैक्ट्रियों में 434 तरह की दवाएं मिली हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए ​गए हैं.

फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं.
फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस और एसओजी की निशानदेही पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में मंगलवार रात पुलिस ने छापा मारा था. जहां एक फैक्ट्री तो बंद मैरिज होम में चल रही थी तो दूसरी एक मकान में संचालित हो रही थी. जहां पर पशुओं की नकली दवाएं बनाकर खपाई जा रही थीं. पुलिस ने दोनों फैक्ट्री से करीब 4.50 करोड़ रुपये से अधिक का माल, मशीनरी बरामद की. इसके साथ ही सिकंदरा थाना पुलिस ने विभव वाटिका, दयालबाग निवासी फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता, उसकी पत्नी निधि, नरसी विलेस राज दरबार कॉलोनी निवासी फैक्ट्री संचालक साैरभ दुबे और मैनेजर उस्मान को पकड़ा था. गुरुवार देर रात तक औषधि विभाग की टीम दवाओं की गिनती की तो वहां पर करीब 434 तरह की दवाएं मिली हैं.

100 रुपये दवाएं 1100 रुपये में बिकती थी : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे रिश्ते में जीजा-साले हैं. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि दोनों ही फैक्ट्री में कोई विशेषज्ञ नहीं है. फैक्ट्री लाइसेंस भी आगरा का नहीं है. जीजा-साले ने फैक्ट्री पहले साझे में खोली थी. विवाद होने पर दोनों अलग हो गए. दोनों ही जगह पर दवाएं पशुओं की ही दवा बनती थी. यहां पर 90 से 100 रुपये की लागत एक दवा बनती है, जो बाजार में मूल्य 1100 रुपये में बेची जाती थी. औषधि विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. दोनों ने पूछताछ में बताया कि नकली दवाएं बनने के लिए दिल्ली से मशीनें खरीदी थीं. इसके साथ ही दिल्ली और मुम्बई से रॉ मेटेरियल मंगवाकर दवाएं बनाते थे.

अफगानिस्तान, अफ्रीका में आपूर्ति करते थे : डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे ने बताया कि पशुओं की एंटीबॉयोटिक, पेट के कीड़े मारने वाली कुंच आक्जल प्लस, दर्द व बुखार में दी जाने वाली लंदन डेकस्टार और पेट की समस्या के लिए ब्लोटासैक गोल्ड नाम की 3 नकली दवाएं भी फैक्टरियों से बरामद की गई हैं. कुंच आक्जल प्लस पर 25 रुपये, लंदन डेकस्टार पर 24 रुपये और ब्लोटासैक गोल्ड 100 मिलीलीटर पर 28 रुपये व 500 मिलीलीटर पर 75 रुपये खर्च आता था. यह अफगानिस्तान और अफ्रीकी देश अंगोला भेजी जाती थीं.

434 तरह की दवाएं बनते थे जीजा-साले : औषधि विभाग के सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे से पूछताछ में कई बातें सामने आईं हैं. सौरभ दुबे एमबीए पास है, जो पशुओं की दवा फैक्ट्री में काम करता था. उसने दवा बनाने की जानकारी ली और जीजा के साथ 2023 में अवैध फैक्ट्री खोली थी. अश्वनी गुप्ता ने डेढ़ साल पहले औषधि विभाग को गोदाम का लाइसेंस लेने के लिए जगह का निरीक्षण कराया था, मगर, बिना लाइसेंस के फैक्ट्री खोली थी. दोनों फैक्ट्रियों में दवाओं की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि आगरा, अलीगढ़ और कानपुर मंडल के 7 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर बुलाए गए. दवाओं के बैच नंबर, मैन्यूफैक्चरर कंपनी आदि रिकॉर्ड को दर्ज किए गए हैं. अश्वनी गु्प्ता की फैक्ट्री से 234 और सौरभ दुबे की फैक्ट्री से 200 तरह की दवाएं मिली हैं. जिससे दोनों फैक्ट्री से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : सिपाही दूल्हा बोला '30 लाख दो तो करूंगा शादी', दुल्हन ने दिया ये करारा जवाब

आगरा: ताजनगरी के ​सिकंदरा क्षेत्र के गांव लखनपुर में पकड़ी गईं जीजा-साला की अवैध दो फैक्ट्री में पशुओं की नकली दवाएं बनती थीं. ऑनलाइन आर्डर पर विदेशों में सप्लाई की जाती थी, जो मुंबई के डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से भेजी जाती थीं. आगरा में दोनों ही फैक्ट्री से बनने वाली नकली दवाएं बाजार में 10 गुना अधिक दाम पर खपाई जाती थीं. इधर, पशुओं की नकली दवा बनाने वाली दोनों फैक्ट्रियों में 48 घंटे तक कार्रवाई चली, जिसमें करीब 4.5 करोड़ रुपए की अवैध व नकली मेडिसीन जब्त की गई हैं. औषधि विभाग को आरोपी जीजा और साले की फैक्ट्रियों में 434 तरह की दवाएं मिली हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए ​गए हैं.

फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं.
फैक्ट्री से बरामद नकली दवाएं. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट की सर्विलांस और एसओजी की निशानदेही पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में मंगलवार रात पुलिस ने छापा मारा था. जहां एक फैक्ट्री तो बंद मैरिज होम में चल रही थी तो दूसरी एक मकान में संचालित हो रही थी. जहां पर पशुओं की नकली दवाएं बनाकर खपाई जा रही थीं. पुलिस ने दोनों फैक्ट्री से करीब 4.50 करोड़ रुपये से अधिक का माल, मशीनरी बरामद की. इसके साथ ही सिकंदरा थाना पुलिस ने विभव वाटिका, दयालबाग निवासी फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता, उसकी पत्नी निधि, नरसी विलेस राज दरबार कॉलोनी निवासी फैक्ट्री संचालक साैरभ दुबे और मैनेजर उस्मान को पकड़ा था. गुरुवार देर रात तक औषधि विभाग की टीम दवाओं की गिनती की तो वहां पर करीब 434 तरह की दवाएं मिली हैं.

100 रुपये दवाएं 1100 रुपये में बिकती थी : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे रिश्ते में जीजा-साले हैं. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि दोनों ही फैक्ट्री में कोई विशेषज्ञ नहीं है. फैक्ट्री लाइसेंस भी आगरा का नहीं है. जीजा-साले ने फैक्ट्री पहले साझे में खोली थी. विवाद होने पर दोनों अलग हो गए. दोनों ही जगह पर दवाएं पशुओं की ही दवा बनती थी. यहां पर 90 से 100 रुपये की लागत एक दवा बनती है, जो बाजार में मूल्य 1100 रुपये में बेची जाती थी. औषधि विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. दोनों ने पूछताछ में बताया कि नकली दवाएं बनने के लिए दिल्ली से मशीनें खरीदी थीं. इसके साथ ही दिल्ली और मुम्बई से रॉ मेटेरियल मंगवाकर दवाएं बनाते थे.

अफगानिस्तान, अफ्रीका में आपूर्ति करते थे : डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे ने बताया कि पशुओं की एंटीबॉयोटिक, पेट के कीड़े मारने वाली कुंच आक्जल प्लस, दर्द व बुखार में दी जाने वाली लंदन डेकस्टार और पेट की समस्या के लिए ब्लोटासैक गोल्ड नाम की 3 नकली दवाएं भी फैक्टरियों से बरामद की गई हैं. कुंच आक्जल प्लस पर 25 रुपये, लंदन डेकस्टार पर 24 रुपये और ब्लोटासैक गोल्ड 100 मिलीलीटर पर 28 रुपये व 500 मिलीलीटर पर 75 रुपये खर्च आता था. यह अफगानिस्तान और अफ्रीकी देश अंगोला भेजी जाती थीं.

434 तरह की दवाएं बनते थे जीजा-साले : औषधि विभाग के सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि अवैध फैक्ट्री संचालक अश्वनी गुप्ता और साैरभ दुबे से पूछताछ में कई बातें सामने आईं हैं. सौरभ दुबे एमबीए पास है, जो पशुओं की दवा फैक्ट्री में काम करता था. उसने दवा बनाने की जानकारी ली और जीजा के साथ 2023 में अवैध फैक्ट्री खोली थी. अश्वनी गुप्ता ने डेढ़ साल पहले औषधि विभाग को गोदाम का लाइसेंस लेने के लिए जगह का निरीक्षण कराया था, मगर, बिना लाइसेंस के फैक्ट्री खोली थी. दोनों फैक्ट्रियों में दवाओं की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि आगरा, अलीगढ़ और कानपुर मंडल के 7 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर बुलाए गए. दवाओं के बैच नंबर, मैन्यूफैक्चरर कंपनी आदि रिकॉर्ड को दर्ज किए गए हैं. अश्वनी गु्प्ता की फैक्ट्री से 234 और सौरभ दुबे की फैक्ट्री से 200 तरह की दवाएं मिली हैं. जिससे दोनों फैक्ट्री से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : सिपाही दूल्हा बोला '30 लाख दो तो करूंगा शादी', दुल्हन ने दिया ये करारा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.