ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 'नो एंट्री', RPSC चयन बोर्ड ने 419 अभ्यर्थियों को किया डिबार - 419 Debar Candidates

भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद अब राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने आरपीएससी और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा डिबार किए गए अभ्यर्थियों की सूची अधिकारियों से साझा कर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकि ऐसे अभ्यर्थियों का चयन न हो जाए.

419 अभ्यर्थियों को किया डिबार
419 अभ्यर्थियों को किया डिबार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 1:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले 419 अभ्यर्थियों को राजस्थान लोकसेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है. ये अभ्यर्थी भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. ऐसे डिबार अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उन्हें नियुक्ति नहीं मिले. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस अधिकारियों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से ऐसे 419 अभ्यर्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है. जिन्हें राजस्थान लोकसेवा आयोग या राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है.

दरअसल, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल और चरित्र सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी है. इस बीच राजस्थान पुलिस के भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के डीआईजी अनिल कयाल ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), सभी जिलों के एसपी और कमांडेंट को एक पत्र जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: अफसरों की फिजूलखर्ची पर भजनलाल सरकार ने चलाई कैंची, अब नाश्ते में मिलेंगे मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट - NOT ORDER EXPENSIVE BREAKFAST

इस पत्र के साथ आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा डिबार किए गए 419 अभ्यर्थियों की सूची भी भेजी गई है. साथ ही कहा गया है कि इन 419 डिबार अभ्यर्थियों में से किसी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्ति नहीं मिले. इसे लेकर खास एहतियात बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले 419 अभ्यर्थियों को राजस्थान लोकसेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है. ये अभ्यर्थी भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. ऐसे डिबार अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उन्हें नियुक्ति नहीं मिले. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस अधिकारियों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से ऐसे 419 अभ्यर्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है. जिन्हें राजस्थान लोकसेवा आयोग या राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है.

दरअसल, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल और चरित्र सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी है. इस बीच राजस्थान पुलिस के भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के डीआईजी अनिल कयाल ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), सभी जिलों के एसपी और कमांडेंट को एक पत्र जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: अफसरों की फिजूलखर्ची पर भजनलाल सरकार ने चलाई कैंची, अब नाश्ते में मिलेंगे मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट - NOT ORDER EXPENSIVE BREAKFAST

इस पत्र के साथ आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा डिबार किए गए 419 अभ्यर्थियों की सूची भी भेजी गई है. साथ ही कहा गया है कि इन 419 डिबार अभ्यर्थियों में से किसी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्ति नहीं मिले. इसे लेकर खास एहतियात बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.