लक्सर: सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी ने लक्सर के रामलीला मैदान में 40 फीट का रावण तैयार किया है. शाम को रावण युद्ध के पश्चात शाम 7 बजे रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है.
लक्सर सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी 87 वीं रामलीला का आयोजन कर रही है. जिसमें मथुरा वृंदावन से ले आये कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं. 28 सितंबर से विधि विधान में पूजा अर्चना के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ. जिसमें आए हुए कलाकारों ने सुंदर झांकियां के माध्यम से राम जी की लीला को प्रस्तुत किया. नगर में भव्य शोभायात्रा राम जी की बारात को निकाला गया. जिसमें लक्सर नगर के सभी सम्मानित लोगों ने चढ़कर भागीदारी की. जगह-जगह लोगों राम की बारात का भव्य स्वागत किया गया. तत्पश्चात भगवान राम को 14 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा.
आज विजयदशमी पर राम व रावण की भव्य शोभायात्रा लक्सर नगर से होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंचेगी. जिसमें राम रावण युद्ध के पश्चात रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जिसको देखने के लिए लक्सर तहसील क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. रावण पुतला दहन के बाद मेले का आयोजन होगा. जिसमें लोग बढ़ चढ़कर खरीदारी करते हैं. इस बार रामलीला कमेटी ने शाम के 7:00 बजे पुतले दहन का कार्यक्रम रखा है. मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किये हैं. रावण दहन के समय कोई अप्रिय घटना घटित ना हो उसके लिए फायर ब्रिगेड का भी इंतजाम किया गया है.