मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक लैपटॉप और चोरी की दो बाइक बरामद की है. अपराधियों ने कई लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के प्रयास में थे.
लूट की योजना का खुलासा : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसपी ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया. चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खोखरा चौक के पास नाकेबंदी करके सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहां से इन चारों अपराधी गिरफ्तार किए गए.
पुलिस ने 4 लुटेरों को योजना बनाते दबोचा : चारों आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस के अलावा अन्य समान बरामद किया गया. ये अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.
सभी लुटेरों की हुई पहचान : गिरफ्तार अपराधियों में मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला बृहस्पति कुमार उर्फ गोलू कुमार, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का राहुल कुमार और चकिया थाना क्षेत्र का कृष्णनंदन कुमार के अलावा मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला संतोष कुमार शामिल है. गिरफ्तार बृहस्पति कुमार के खिलाफ मधुबन थाना में दो मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें-