ETV Bharat / state

फ्री का नारियल पानी न देने पर पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को दी थी थर्ड डिग्री, 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - 4 policemen suspended third degree - 4 POLICEMEN SUSPENDED THIRD DEGREE

फ्री का नारियल पानी न देने पर पुलिसकर्मियों ने दुकानदार की पिटाई कर दी. जब युवक ने पुलिस की इस हरकत का वीडियो बनाया तो पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री देकर जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवा दिया. इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
4 POLICEMEN SUSPENDED IN KANPUR (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 3:36 PM IST

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारियल पानी की दुकान लगाने वाले एक युवक की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी,कि उसने फ्री में नारियल पानी और रोज पुलिस को 1000 रुपये देने से मना कर दिया था. जब युवक द्वारा इसका वीडियो बनाया गया तो पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए और वहां पर उसे थर्ड डिग्री दी. इसके साथ ही उससे एक सादे कागज पर जबरदस्ती साइन कराया था.और उसका वीडियो बनाकर उसे छोड़ दिया था.इस मामले में एसीपी शिखर ने शुक्रवार देर रात चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वही,पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने दी जानकारी (etv bharat reporter)
फ्री का नारियल ने देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री: कोयलानगर के शिवपुरम में रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि, वह नारियल पानी बेचने का काम करते है. उसने बताया कि रोज नारियल का ट्रक पूजा स्वीट हाउस के सामने उतरता है. जहां पर पिआरवी की गाड़ी खड़ी होती है. जिसमें तीन सिपाही और एक महिला पुलिसकर्मी करीब 2 महीने से उससे फ्री में नारियल ले रहे थे. बीती 16 मई करीब 1:30 बजे जब ट्रक से नारियल उतर रहा था, तभी तीन सिपाही और एक महिला सिपाही वहां आए. आरोप है, कि उन्होंने युवक से पांच नारियल और 1000 रु मांगे थे. युवक ने जब रुपये देने में असमर्थता जताई और वीडियो बनाया तो सिपाहियों ने उसे लात-घूसों से मारते हुए जबरन गाड़ी में बैठा लिया और नौबस्ता थाने ले आए. इस दौरान युवक को सौरव स्वामी नाम का एक सिपाही थप्पड़ों से मारता हुआ थाने के अंदर ले जाकर और उसका मोबाइल, पर्स छीन कर जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवा दिया. आरोप है, कि थाने से छोड़ने के नाम पर उन्होंने उससे 2000 रु घर से मंगवाए और फिर सादे कागज में हस्ताक्षर करने के बाद उसे छोड़ दिया.इसे भी पढ़े-भाजपा का पटका पहन पंफ्लेट बांटकर प्रचार करना दारोगा को पड़ा महंगा, निलंबित - Inspector Campaigning For BJP

पुलिसकर्मीयो की धमकी के बाद युवक बोला आत्महत्या करने के लिए हूं मजबूर: युवक ने बताया, कि पुलिसकर्मियों द्वारा उससे कहा गया कि अगर कहीं शिकायत की, तो दोबारा कभी नारियल पानी नहीं बेच पाओगे. हम लोगों का क्या है, हमारा तो इधर-उधर ट्रांसफर होता रहता है. पुलिसकर्मियों की मारपीट से काफी आहत दुकानदार ने व्यापार करने में खुद को असमर्थ बताया, कहां की अब मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया हूं.

इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने बताया, कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया है. जिसके माध्यम से यह आरोप लगाया गया है, कि थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूजा ढाबा के पास से पिआरवी के पुलिसकर्मियों के द्वारा एक दुकानदार से बिना पैसे दिए नारियल पानी लिया जा रहा है.पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले की जांच एसीपी स्वरूप नगर के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरन जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का प्रचार, 144 प्रत्याशी घर-घर जाकर बजा सकेंगे घंटी - Lok Sabha Election 2024

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारियल पानी की दुकान लगाने वाले एक युवक की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी,कि उसने फ्री में नारियल पानी और रोज पुलिस को 1000 रुपये देने से मना कर दिया था. जब युवक द्वारा इसका वीडियो बनाया गया तो पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए और वहां पर उसे थर्ड डिग्री दी. इसके साथ ही उससे एक सादे कागज पर जबरदस्ती साइन कराया था.और उसका वीडियो बनाकर उसे छोड़ दिया था.इस मामले में एसीपी शिखर ने शुक्रवार देर रात चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वही,पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने दी जानकारी (etv bharat reporter)
फ्री का नारियल ने देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री: कोयलानगर के शिवपुरम में रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि, वह नारियल पानी बेचने का काम करते है. उसने बताया कि रोज नारियल का ट्रक पूजा स्वीट हाउस के सामने उतरता है. जहां पर पिआरवी की गाड़ी खड़ी होती है. जिसमें तीन सिपाही और एक महिला पुलिसकर्मी करीब 2 महीने से उससे फ्री में नारियल ले रहे थे. बीती 16 मई करीब 1:30 बजे जब ट्रक से नारियल उतर रहा था, तभी तीन सिपाही और एक महिला सिपाही वहां आए. आरोप है, कि उन्होंने युवक से पांच नारियल और 1000 रु मांगे थे. युवक ने जब रुपये देने में असमर्थता जताई और वीडियो बनाया तो सिपाहियों ने उसे लात-घूसों से मारते हुए जबरन गाड़ी में बैठा लिया और नौबस्ता थाने ले आए. इस दौरान युवक को सौरव स्वामी नाम का एक सिपाही थप्पड़ों से मारता हुआ थाने के अंदर ले जाकर और उसका मोबाइल, पर्स छीन कर जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवा दिया. आरोप है, कि थाने से छोड़ने के नाम पर उन्होंने उससे 2000 रु घर से मंगवाए और फिर सादे कागज में हस्ताक्षर करने के बाद उसे छोड़ दिया.इसे भी पढ़े-भाजपा का पटका पहन पंफ्लेट बांटकर प्रचार करना दारोगा को पड़ा महंगा, निलंबित - Inspector Campaigning For BJP

पुलिसकर्मीयो की धमकी के बाद युवक बोला आत्महत्या करने के लिए हूं मजबूर: युवक ने बताया, कि पुलिसकर्मियों द्वारा उससे कहा गया कि अगर कहीं शिकायत की, तो दोबारा कभी नारियल पानी नहीं बेच पाओगे. हम लोगों का क्या है, हमारा तो इधर-उधर ट्रांसफर होता रहता है. पुलिसकर्मियों की मारपीट से काफी आहत दुकानदार ने व्यापार करने में खुद को असमर्थ बताया, कहां की अब मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया हूं.

इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने बताया, कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया है. जिसके माध्यम से यह आरोप लगाया गया है, कि थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूजा ढाबा के पास से पिआरवी के पुलिसकर्मियों के द्वारा एक दुकानदार से बिना पैसे दिए नारियल पानी लिया जा रहा है.पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले की जांच एसीपी स्वरूप नगर के द्वारा की जा रही है. जांच के दौरन जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का प्रचार, 144 प्रत्याशी घर-घर जाकर बजा सकेंगे घंटी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.