ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का रण: डोटासरा से मुरारी, हरिश्चंद्र, यादव और भजनलाल ने की मुलाकात, दिया चुनाव का फीडबैक - Candidates met Dotasra - CANDIDATES MET DOTASRA

लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर फीडबैक लेने में लगे हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों ने मुलाकात कर चुनावी फीडबैक दिया.

Govind Singh Dotasra
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 8:37 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब प्रत्याशी और पार्टी के नेता जीत-हार का गणित लगाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चार प्रत्याशियों ने आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और चुनाव का फीडबैक दिया.

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज भजनलाल जाटव, ललित यादव, मुरारीलाल मीना और हरिश्चंद्र मीना ने मुलाकात की है. इसे लेकर डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो पोस्ट कर लिखा, 'कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीना, हरीशचन्द्र मीना और ललित यादव ने पीसीसी वॉर रूम में भेंट की.' माना जा रहा है कि इस दौरान इन चारों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीट पर मजबूत स्थिति होने का फीडबैक दिया है. इसके साथ ही स्थानीय समीकरणों को लेकर भी चर्चा हुई.

पढ़ें: कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे - LS Candidate Took Feedback

चारों सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में: आज जिन चार लोकसभा प्रत्याशियों ने डोटासरा से मुलाकात की है. उनकी इस चुनाव में स्थिति मजबूत बताई जा रही है. भजनलाल जाटव करौली-धौलपुर से, ललित यादव अलवर से, मुरारीलाल मीना दौसा से और हरिश्चंद्र मीना टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इन चारों सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. इनके अलावा भी प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान से पहले डोटासरा पहुंचे कांग्रेस के वॉर रूम, पदाधिकारियों से की चर्चा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

रंधावा बोले-भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगी कांग्रेस: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी. इससे पहले कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा भी दावा कर चुके हैं कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस डबल डिजिट में सीट हासिल करेगी.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इस बार 10 साल का सूखा खत्म होने की आस: कांग्रेस लगातार दो लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अपना खाता नहीं खोल पाई है. ऐसे में पार्टी इस बार अपना 10 साल का सीटों का सूखा खत्म करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरी है. इस बार चुनाव की शुरुआत से ही कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा के खिलाफ माहौल है और 10-15 सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. अब दो चरणों में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान के बाद कांग्रेस के नेता डबल डिजिट में सीट जीतने का दावा कर रहे हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब प्रत्याशी और पार्टी के नेता जीत-हार का गणित लगाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चार प्रत्याशियों ने आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और चुनाव का फीडबैक दिया.

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज भजनलाल जाटव, ललित यादव, मुरारीलाल मीना और हरिश्चंद्र मीना ने मुलाकात की है. इसे लेकर डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो पोस्ट कर लिखा, 'कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीना, हरीशचन्द्र मीना और ललित यादव ने पीसीसी वॉर रूम में भेंट की.' माना जा रहा है कि इस दौरान इन चारों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीट पर मजबूत स्थिति होने का फीडबैक दिया है. इसके साथ ही स्थानीय समीकरणों को लेकर भी चर्चा हुई.

पढ़ें: कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे - LS Candidate Took Feedback

चारों सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में: आज जिन चार लोकसभा प्रत्याशियों ने डोटासरा से मुलाकात की है. उनकी इस चुनाव में स्थिति मजबूत बताई जा रही है. भजनलाल जाटव करौली-धौलपुर से, ललित यादव अलवर से, मुरारीलाल मीना दौसा से और हरिश्चंद्र मीना टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इन चारों सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. इनके अलावा भी प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान से पहले डोटासरा पहुंचे कांग्रेस के वॉर रूम, पदाधिकारियों से की चर्चा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

रंधावा बोले-भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगी कांग्रेस: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पंजाब की गुरदासपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी. इससे पहले कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा भी दावा कर चुके हैं कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस डबल डिजिट में सीट हासिल करेगी.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इस बार 10 साल का सूखा खत्म होने की आस: कांग्रेस लगातार दो लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अपना खाता नहीं खोल पाई है. ऐसे में पार्टी इस बार अपना 10 साल का सीटों का सूखा खत्म करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरी है. इस बार चुनाव की शुरुआत से ही कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा के खिलाफ माहौल है और 10-15 सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. अब दो चरणों में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान के बाद कांग्रेस के नेता डबल डिजिट में सीट जीतने का दावा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.