लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल की पैथालॉजी में शुक्रवार की सुबह 4 फीट लंबा एक सांप निकल आया. इससे कर्मचारी सहम गए. मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना उस वक्त की है जब पैथालॉजी में कर्मचारी काम कर रहे थे. सांप देखकर सभी दहशत में आ गए. वे पैथालॉजी से बाहर निकल आए. इसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर एक कर्मचारी ने सांप को पकड़ा. इसके बाद सांप को बोरी में भरकर दूर फिंकवा दिया.
बलरामपुर की बड़ी पैथालॉजी में शुक्रवार को एलटी प्रियंका, सनी और कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश ड्यूटी पर थे. नाइट ड्यूटी कर रहे इन कर्मचारियों की सुबह आठ बजे से पहले ही शिफ्ट चेंज करनी थी. उसी दौरान पैथालॉजी में रखी लकड़ी की अलमारी के नीचे करीब चार फीट लंबा एक सांप निकल आया. कर्माचारी ने सांप को देखकर शोर मचा दिया. सांप अलमारी से निकलकर फर्श पर रेंग रहा था. कुछ देर बाद हिम्मत करके एक कर्मचारी ने सांप को पकड़ लिया. इसके बाद एक बोरी में भरकर अस्पताल से दूर फिंकवा दिया.
गांधी वार्ड के कैश काउंटर पर कर्मचारी ने की अभद्रता : केजीएमयू के गांधी वार्ड के कैश काउंटर पर तैनात कर्मचारी नशे में धुत मिला. वह तीमारदारों की ओर से दिया जा रहा शुल्क भी जमा नहीं कर रहा था. तीमारदारों के साथ कुछ कर्मचारियों ने आपत्ति जताई तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगा. केजीएमयू के गांधी वार्ड में कार्यदायी संस्था के माध्यम से मोनू नाम का कर्मचारी कैश काउंटर पर तैनात था.
काउंटर पर सुबह 10 बजे कर्मचारी मरीजों और तीमारदारों की जांच के लिए शुल्क नहीं जमा कर रहा था. तीमारदारों ने आरोप लगाया कि नशे में धुत कर्मचारी ने अभद्रता की. नाराज लोगों ने पीआरओ कार्यालय के मुख्य पटल पर पहुंचकर शिकायत की. इस पर पीआरओ कार्यालय का स्टाफ तीमारदारों के साथ गांधी वार्ड के कैश काउंटर पर पहुंचा.
आरोप है कि मोनू ने पीआरओ सेल के स्टाफ से भी अभद्रता की. फिर मोनू को किसी तरह से वहां से हटाकर पीआरओ कार्यालय ले जाया गया. इस बीच आईटी सेल से दूसरे कर्मचारी को बुलाकर तीमारदारों का शुल्क जमा करवाने का काम शुरू किया गया. केजीएमयू चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त कर्मचारी को ड्यूटी से हटाने व सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए आईटी सेल के सचिव को पत्र लिखा है. फिलहाल अभी मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि मामला 11 अप्रैल की सुबह 10 बजे का है. कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आज जारी होगा परिणाम, 9 दिन में ही चेक हो गईं थीं 3.1 करोड़ कॉपियां