ETV Bharat / state

सोलन में युवती समेत 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, सिंथेटिक ड्रग्स बरामद - Solan Drug Case

Synthetic drugs recovered in Solan: सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सोलन शहर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक युवती शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की है और चोरी के मोबाइल भी आरोपियों के पास से मिले हैं.

4 DRUG SMUGGLERS ARRESTED IN SOLAN
सोलन में नशा तस्करों से सिंथेटिक ड्रग्स बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 12:51 PM IST

सोलन: जिला सोलन में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान सोलन शहर के वार्ड नंबर 6 गांधी मोहल्ला चौक में तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 स्ट्रिप्स और 118 टेबलेट्स सिंथेटिक ड्रग्स के साथ ₹35200 की नगदी बरामद की है. मामले में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा धारा 18 ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की पहचान करण ठाकुर, शुभम, कनिका और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

28 मोबाइल फोन भी बरामद

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सिंथेटिक ड्रग्स के अलावा कमरे में एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके बारे में किसी भी तरह का बिल मुकेश कुमार पेश नहीं कर पाया है. मामले में पुलिस ने चोरी की धाराओं में भी केस दर्ज किया है.

आरोपी पहले भी सिंथेटिक ड्रग्स के साथ हुआ है गिरफ्तार

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते माह भी इस आरोपी के कब्जे से 400 सिंथेटिक ड्रग्स की टेबलेट्स बरामद की गई थी और थाना सदर सोलन में इसके खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं.

पहले भी हो चुकी है सजा

एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार द्वारा करीब 16000 रुपए की नगदी और संपत्ति चुराई गई थी. दोनों मामलों में आरोपी को अदालत से सजा भी हो चुकी है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा गया.

ये भी पढ़ें: 6 युवकों से पुलिस ने बरामद किया 19 ग्राम चिट्टा

सोलन: जिला सोलन में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान सोलन शहर के वार्ड नंबर 6 गांधी मोहल्ला चौक में तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 स्ट्रिप्स और 118 टेबलेट्स सिंथेटिक ड्रग्स के साथ ₹35200 की नगदी बरामद की है. मामले में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा धारा 18 ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की पहचान करण ठाकुर, शुभम, कनिका और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

28 मोबाइल फोन भी बरामद

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सिंथेटिक ड्रग्स के अलावा कमरे में एक कैरी बैग में रखे 28 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके बारे में किसी भी तरह का बिल मुकेश कुमार पेश नहीं कर पाया है. मामले में पुलिस ने चोरी की धाराओं में भी केस दर्ज किया है.

आरोपी पहले भी सिंथेटिक ड्रग्स के साथ हुआ है गिरफ्तार

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आगामी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते माह भी इस आरोपी के कब्जे से 400 सिंथेटिक ड्रग्स की टेबलेट्स बरामद की गई थी और थाना सदर सोलन में इसके खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं.

पहले भी हो चुकी है सजा

एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार द्वारा करीब 16000 रुपए की नगदी और संपत्ति चुराई गई थी. दोनों मामलों में आरोपी को अदालत से सजा भी हो चुकी है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा गया.

ये भी पढ़ें: 6 युवकों से पुलिस ने बरामद किया 19 ग्राम चिट्टा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.