सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां बागमती नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए. जिसमें से तीन बच्चो के शव को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और लापता बच्चे की तलाश को लेकर आपरेशन चलाया जा रहा है.
मृतकों की हुई शिनाख्त : मृतकों की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी स्वर्गीय जामीन खान के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहनवाज खान, मोहम्मद जुनैद के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद महमूद के पुत्र मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है. वहीं स्वर्गीय नूर मोहम्मद मंसूरी का 13 वर्षीय पुत्र सहमद मंसूरी अब भी लापता है.
नदी में नहाने के दौरान हुई घटना : बताया जाता है कि सभी बागमती नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे. एक को बचाने में सभी डूब गए. वहीं तीन लोगों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब तक सहमद मंसूरी का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है.
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस : घटना की जानकारी मिलते ही सुप्पी थाना अध्यक्ष विष्णु देव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने में जुट गए. वहीं
स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. मृतक बच्चें के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :-
सीतामढ़ी में नहाने के दौरान पोखर में डूबी 16 वर्षीय बच्ची, हुई मौत
सीतामढ़ी: नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम
सीतामढ़ी में भी बाढ़ की संभावना, पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत
सीतामढ़ी: पोखर में नहाने गए 4 लोगों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा