भीलवाड़ा: पुलिस ने लूट व डकैती की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 1 कार, 2 मोटरसाइकिलें, 1 तलवार और एक गुप्ती बरामद की है. पकड़े गए आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी ठगी करते थे.
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में टीम गठित कर सूचना संकलित की गई.
पढ़ें: ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
इस सूचना के आधार पर पता चला कि कुछ लोग जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर लूट व डकैती की साजिश रच रहे हैं. इस पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक कार, 2 मोटरसाइकिल, 1 तलवार और 1 गुप्ती जब्त की है. इसके अलावा 15 मोबाइल और 16 सिम भी जब्त की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे ठगी: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल सिम को खंगालने और उनसे पूछताछ से ज्ञात हुआ कि आरोपी सोशल मीडिया एप से चैटिंग करते थे. उसका स्क्रीनशॉट लेते थे और फिर पुलिस अधिकारी बनकर कॉल करके धमकाते रुपए ऐंठते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.