पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 5 में 29 फरवरी से 36वां स्प्रिंग फेस्ट शुरू हो रहा है. स्प्रिंग फेस्ट 29 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित होगा. फेस्ट में कई प्रकार के फूलों की किस्मों को दिखाया जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायक गजेंन्द्र फोगाट अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. फेस्ट में हॉट एयर बैलून और एयरक्राफ्ट की राइ़ड का भी मौका दर्शकों को मिलेगा.
स्प्रिंग फेस्ट 2024 का आयोजन: चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल के बाद पंचकूला के लोगों को 36वें स्प्रिंग फेस्ट का इंतजार है. इंतजार की घड़ियां अब समाप्त ही होने वाली है. क्योंकि 29 फरवरी से स्प्रिंग फेस्ट की शुरुआत होने जा रही है जो तीन मार्च तक चलेगी. होर्टीकल्चर विभाग के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन सेक्टर 5 केक्टस गार्डन और आसपास के क्षेत्र में होगा. स्प्रिंग फेस्ट का उद्घाटन हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल करेगे ओर समापन कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहेंगे.
क्या है खास स्प्रिंग फेस्ट 2024 में: होर्टीकल्चर विभाग के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि स्प्रिंग फेस्ट में 2500 से अधिक किस्मों के फूलों की किस्मों की देखने को मिलेगी. फेस्ट में लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अशोक राणा ने बताया कि स्प्रिंग फेस्ट में हास्य कवि, डांस प्रतियोगता, रंगोली, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, बेबी शो, फोक डांस जैसी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. स्प्रिंग फेस्ट में लोक कलाकारों की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी. दो मार्च को हरियाणवी लोक गायक गजेन्द्र फोगाट अपनी गायिकी से लोगों को मदमस्त करेंगे वहीं तीन मार्च को पंजाबी कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. फेस्ट के दौरान लोगों को हॉट एयर बैलून और एयरक्राफ्ट की राइड करने का भी मौका मिलेगा.