ETV Bharat / state

हथियार की नोक पर 3 युवकों का अपहरण, 5-5 लाख की मांगी फिरौती.. पुलिस ने दबिश देकर छुड़ाया, 2 गिरफ्तार - kidnapped at gunpoint in Jaipur

जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया और उनके परिजनों से फिरौती मांगी. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों युवकों को बदमाशों के कब्जे से छुड़ा लिया.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 1:29 PM IST

KIDNAPPED AT GUNPOINT IN JAIPUR
अपहरण के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार (Photo : Etv Bharat)
हथियार की नोक पर 3 युवकों का अपहरण (Video : Etv Bharat)

जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में हथियार की नोक पर तीन युवकों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और फिर उन्हें अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने शहर में नाकाबंदी करवाकर और सीसीटीवी कैमरों के जरिए फुटेज खंगालकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और युवकों को उनके चंगुल से छुड़वा लिया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक शनिवार देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि रामनगरिया थाना इलाके में लोटस विला में गेट के पास हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाला. बदमाशों ने तरुण, हर्ष और हिमांशु नाम के कॉलेज स्टूडेंट्स का अपहरण किया था. इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर आखिरकार बदमाशों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से तीनों युवकों को दस्तयाब कर लिया.

इसे भी पढ़ें : प्रेम विवाह से नाराज परिवार ने बेटी का किया अपहरण, फिर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने चिता से किया शव बरामद - Honor Killing in Jhalawar

पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया कि शनिवार रात करीब 11 बजे तरुण, हर्ष और हिमांशु कार में बैठकर जगतपुरा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक दूसरी कार में 7-8 युवक आए और तीनों को रोक लिया. नीचे उतरते ही बदमाशों ने बंदूक दिखाकर तीनों युवकों का अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद तीनों युवकों को चाकसू के नैनवा गांव में ले गए. सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों युवकों के साथ मारपीट की और 5-5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. बदमाशों ने पीड़ितों के रिश्तेदारों को फोन करवा कर फिरौती की राशि मांगी.

वहीं पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर चाकसू के नैनवा गांव पहुंच गई. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, तीनों पीड़ित युवकों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया गया है. पुलिस ने बदमाशों की दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है.

अपहरण के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक अपहरण करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दो बदमाशों ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है. कार सवार बदमाशों ने तरुण, हर्ष और हिमांशु का अपहरण किया था. बदमाश अपहरण कर चाकसू इलाके में ले गए थे. सूचना के बाद रामनगरिया थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बदमाशों का पीछा किया.

पुलिस ने आरोपी ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से तीनों युवकों को मुक्त करवाया. हालांकि, अन्य चार बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां भी जब्त की है. एक अवैध हथियार पिस्टल भी बदमाशों से बरामद की गई है. तीनों पीड़ित युवक क्रिप्टो करेंसी और यूट्यूबर का काम भी करते थे. आरोपियों ने 2.50 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी और मोबाइल 50 हजार रुपये लूडो गेम में डलवा लिए थे.

हथियार की नोक पर 3 युवकों का अपहरण (Video : Etv Bharat)

जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में हथियार की नोक पर तीन युवकों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और फिर उन्हें अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने शहर में नाकाबंदी करवाकर और सीसीटीवी कैमरों के जरिए फुटेज खंगालकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और युवकों को उनके चंगुल से छुड़वा लिया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक शनिवार देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि रामनगरिया थाना इलाके में लोटस विला में गेट के पास हथियारबंद बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाला. बदमाशों ने तरुण, हर्ष और हिमांशु नाम के कॉलेज स्टूडेंट्स का अपहरण किया था. इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर आखिरकार बदमाशों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से तीनों युवकों को दस्तयाब कर लिया.

इसे भी पढ़ें : प्रेम विवाह से नाराज परिवार ने बेटी का किया अपहरण, फिर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने चिता से किया शव बरामद - Honor Killing in Jhalawar

पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया कि शनिवार रात करीब 11 बजे तरुण, हर्ष और हिमांशु कार में बैठकर जगतपुरा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक दूसरी कार में 7-8 युवक आए और तीनों को रोक लिया. नीचे उतरते ही बदमाशों ने बंदूक दिखाकर तीनों युवकों का अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद तीनों युवकों को चाकसू के नैनवा गांव में ले गए. सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों युवकों के साथ मारपीट की और 5-5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. बदमाशों ने पीड़ितों के रिश्तेदारों को फोन करवा कर फिरौती की राशि मांगी.

वहीं पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर चाकसू के नैनवा गांव पहुंच गई. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, तीनों पीड़ित युवकों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया गया है. पुलिस ने बदमाशों की दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है.

अपहरण के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक अपहरण करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दो बदमाशों ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है. कार सवार बदमाशों ने तरुण, हर्ष और हिमांशु का अपहरण किया था. बदमाश अपहरण कर चाकसू इलाके में ले गए थे. सूचना के बाद रामनगरिया थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बदमाशों का पीछा किया.

पुलिस ने आरोपी ऋषभ चौधरी और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से तीनों युवकों को मुक्त करवाया. हालांकि, अन्य चार बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां भी जब्त की है. एक अवैध हथियार पिस्टल भी बदमाशों से बरामद की गई है. तीनों पीड़ित युवक क्रिप्टो करेंसी और यूट्यूबर का काम भी करते थे. आरोपियों ने 2.50 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी और मोबाइल 50 हजार रुपये लूडो गेम में डलवा लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.