बारां: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत पांच दिवसीय बारां दौरे पर आए हुए हैं. संघ प्रमुख भागवत ने शनिवार को कृषि उपज मंडी में स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमजोर देश की जनता को देश छोड़ना पड़ सकता है, भारत की प्रतिष्ठा मजबूत होने से ही बढ़ेगी.
डॉ मोहन भागवत ने कहा कि विश्व में भारत की प्रतिष्ठा अपने देश के मजबूत होने से है. मजबूत देश की जनता की सुरक्षा भी तब ही, जब उनका राष्ट्र सबल है. अन्यथा कमजोर देश की जनता को देश छोड़ने के आदेश दे दिए जाते हैं. भारत का बड़ा होना प्रत्येक नागरिक के लिए भी उतना ही आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने इजराइल का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि इजराइल, सूडान से अपने अपह्रत विमान को भी ले आया था.
पढ़ें: संघ प्रमुख भागवत बोले- भारत पहले से हिंदू राष्ट्र - Mohan Bhagwat Dev Darshan
मोहन भागवत ने फिर दोहराया कि कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है. प्राचीन समय से हम यहां रहते आये हैं, भले हिन्दू नाम बाद में आया. यहां रहने वाले भारत के सभी पंथों के लिए हिन्दू प्रयोग हुआ. हिन्दू जो सबको अपना मानते हैं और सबको स्वीकार करते हैं. हिन्दू कहता है हम भी सही और तुम भी अपनी जगह सही हो. आपस में निरंतर संवाद करते हुए सद्भाव से रहें. कार्यक्रम के दौरान 3827 कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़ें: मोहन भागवत का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य - Mohan Bhagwat Message
मंच पर राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल, चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, बारां विभाग संघचालक रमेश चंद मेहता और बारां जिला संघचालक वैद्य राधेश्याम गर्ग उपस्थित रहे. वहीं अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरूण जैन, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र, वरिष्ठ प्रचारक राजेन्द्र, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी भी मौजूद रहे.
6 अक्टूबर को दिन भर मैराथन बैठक: डॉ भागवत रविवार को आरएसएस के चित्तौड़ प्रांत के कार्य योजना को लेकर मैराथन बैठक सुबह 9 से शाम 6 बजे संस्था धर्मादा धर्मशाला में आयोजित होगी. इसके बाद भागवत अपने अस्थाई निवास कोटा रोड स्थित एक कॉलोनी में पहुंचेंगे. जहां से देर रात संघ मुख्यालय नागपुर के लिए रवाना होंगे. पहले वे 9:15 बजे कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद रात को 11 बजे कोटा से उनकी ट्रेन है. वे जयपुर नागपुर एक्सप्रेस के जरिए नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.