नालंदा: बिहार के नालंदा में दो युवक सहित 3 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तीनों घटनाएं अगल-अलग थाना क्षेत्र की है. पहली घटना बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय पटेल नगर मोहल्ले में छात्र का संदिग्ध हालत में शव मिला. वहीं दूसरी घटना नालंदा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिली, जबकि तीसरी घटना बेन थाना क्षेत्र की जहां ससुराल में एक युवक को संदिग्ध हालत में शव मिला है.
नालंदा में छात्र ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय पटेल नगर मोहल्ले पीजी का एक छात्र ने पूजा कर घरवालों के साथ नाश्ता किया, फिर कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. जब ज़्यादा देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों जाकर देखा तो वह सन रह गए और अनान-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉ. ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रमोद कुमार सिंह का 26 वर्षीय पुत्र धर्मपाल कुमार उर्फ मोती है.
रेलवे ट्रैक पर मिला सिर कटी लाश: वहीं, दूसरी घटना नालंदा स्टेशन से 100 गज की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक सर धड़ से अलग मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. जिससे आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ ले आई है.
ससुराल में युवक की मौत: वहीं, तीसरी घटना बेन थाना क्षेत्र बाज़ार का है. जहां गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृतक की पहचान गया जिला के रामपुर थाना क्षेत्र समीर तकिया पहाड़ पर गांव निवासी गांव निवासी स्व. राजकुमार राजक का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है. वह अपने ससुराल बेन में रहकर इलाज करा रहा था. आज जब उसकी मौत हो गई तो मृतक के ससुराल वालों ने उसके मायके में मौत की सूचना दी तो मृतक की मां उषा देवी ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप