ETV Bharat / state

तीन किलो गांजा के साथ 3 ड्रग सप्लायर्स गिरफ्तार, जानिए कैसे शक के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई ? - 3 drug suppliers arrested in delhi - 3 DRUG SUPPLIERS ARRESTED IN DELHI

3 drug suppliers arrested: दिल्ली के राजपार्क थाना पुलिस ने 3 ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 किलोग्राम से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है. पुलिस को गश्त के दौरान इन पर शक हुआ. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

तीन किलो गांजा के साथ 3 ड्रग सप्लायर्स गिरफ्तार
तीन किलो गांजा के साथ 3 ड्रग सप्लायर्स गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान 3 ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 किलोग्राम से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बीते 22 मार्च को राजपार्क SHO वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल दानवीर, रवि आंनद और कांस्टेबल पंकज राजपार्क थाना इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मंगोलपुरी T ब्लॉक बस स्टैंड और NDPL ग्रिड के पास हरियाणा नंबर की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को खड़े देखा. कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी गतिविधियां पुलिसकर्मियों को कुछ संदिग्ध लगी. जिसके बाद शक होने पर पुलिसकर्मियों के कार में बैठे लोगों से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो कार से टेप लगा एक पार्सल पुलिस को मिला, और कार में बैठे लोग वहां से भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने भी सतर्कता दिखाते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया. पुलिस ने जब पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें 3 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगो को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद

बहरहाल राजपार्क थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS की धारा में केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. और इनकी कार को भी जब्त कर इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके बैक ग्रांउड की जांच भी जारी है. साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से ओर यहां कहां गांजा सप्लाई करने वाले थे. तीनों ड्रग सप्लायर्स का रंगे हाथों पकड़े जाना राजपार्क थाना पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में 14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - Noida Two Smuggler Arrested

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान 3 ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 किलोग्राम से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बीते 22 मार्च को राजपार्क SHO वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल दानवीर, रवि आंनद और कांस्टेबल पंकज राजपार्क थाना इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मंगोलपुरी T ब्लॉक बस स्टैंड और NDPL ग्रिड के पास हरियाणा नंबर की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को खड़े देखा. कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी गतिविधियां पुलिसकर्मियों को कुछ संदिग्ध लगी. जिसके बाद शक होने पर पुलिसकर्मियों के कार में बैठे लोगों से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो कार से टेप लगा एक पार्सल पुलिस को मिला, और कार में बैठे लोग वहां से भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने भी सतर्कता दिखाते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया. पुलिस ने जब पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें 3 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगो को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद

बहरहाल राजपार्क थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS की धारा में केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. और इनकी कार को भी जब्त कर इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके बैक ग्रांउड की जांच भी जारी है. साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से ओर यहां कहां गांजा सप्लाई करने वाले थे. तीनों ड्रग सप्लायर्स का रंगे हाथों पकड़े जाना राजपार्क थाना पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में 14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - Noida Two Smuggler Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.