ETV Bharat / state

गुरुकुल में आग लगने से तीन लड़के झुलसे, दो की हालत गंभीर - Fire in Bundi - FIRE IN BUNDI

बूंदी के श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लगने से 3 लड़के झुलस गए. इनमें से दो 90 प्रतिशत और 60 प्रतिशत झुलस चुका है. तीनों का इलाज चल रहा है.

बूंदी में गुरुकुल में आग  लगी
बूंदी में गुरुकुल में आग लगी (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 1:08 PM IST

बूंदी : जिले के नैनवा उपखंड इलाके के देई थाना क्षेत्र स्थित तलवास गांव में संचालित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम में तीन नाबालिग लड़के झुलस गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर नैनवा के पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा भी कोटा पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

दो की हालत गंभीर : डीएसपी शंकर लाल मीणा का कहना है कि 14 लड़के इस गुरुकुल में रहते हैं. रात 12:15 बजे के आसपास एक हॉल में आग लग गई थी, जिसमें यह सभी बच्चे सो रहे थे. इनमें 13 वर्षीय रितेश 90 फीसदी झुलस गया है, जबकि 14 वर्षीय शिव शंकर शर्मा 60 फीसदी झुलसा है. 12 वर्षीय अभिजीत शर्मा 20 फीसदी झुलसा है. तीनों उपचार चल रहा है. घटना के बाद ही प्रबंधन से जुड़े सीताराम पंचोली लड़कों को लेकर पहले नैनवा अस्पताल गए, जहां से उन्हें बूंदी भेज दिया और बाद उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है. पुलिस को अस्पताल बच्चों के भर्ती होने के बाद ही सूचना मिली है.

पढ़ें. करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, पिता भी झुलसा - Jaisalmer Incident

डीएसपी मीणा का यह भी कहना है कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. इसके अलावा कुछ बच्चों का यह भी कहना है कि उन्होंने मच्छर भगाने के लिए नीम की पत्तियों को रात को जलाया था, जिसके बाद हो सकता है मच्छरदानी ने आग पकड़ ली हो. डीएसपी मीणा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने जांच भी बैठा दी है, जिसके तहत घटनाक्रम और आग लगने के कारणों की भी पड़ताल की जाएगी.

बूंदी : जिले के नैनवा उपखंड इलाके के देई थाना क्षेत्र स्थित तलवास गांव में संचालित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में बुधवार देर रात को आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम में तीन नाबालिग लड़के झुलस गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर नैनवा के पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा भी कोटा पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

दो की हालत गंभीर : डीएसपी शंकर लाल मीणा का कहना है कि 14 लड़के इस गुरुकुल में रहते हैं. रात 12:15 बजे के आसपास एक हॉल में आग लग गई थी, जिसमें यह सभी बच्चे सो रहे थे. इनमें 13 वर्षीय रितेश 90 फीसदी झुलस गया है, जबकि 14 वर्षीय शिव शंकर शर्मा 60 फीसदी झुलसा है. 12 वर्षीय अभिजीत शर्मा 20 फीसदी झुलसा है. तीनों उपचार चल रहा है. घटना के बाद ही प्रबंधन से जुड़े सीताराम पंचोली लड़कों को लेकर पहले नैनवा अस्पताल गए, जहां से उन्हें बूंदी भेज दिया और बाद उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है. पुलिस को अस्पताल बच्चों के भर्ती होने के बाद ही सूचना मिली है.

पढ़ें. करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, पिता भी झुलसा - Jaisalmer Incident

डीएसपी मीणा का यह भी कहना है कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. इसके अलावा कुछ बच्चों का यह भी कहना है कि उन्होंने मच्छर भगाने के लिए नीम की पत्तियों को रात को जलाया था, जिसके बाद हो सकता है मच्छरदानी ने आग पकड़ ली हो. डीएसपी मीणा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने जांच भी बैठा दी है, जिसके तहत घटनाक्रम और आग लगने के कारणों की भी पड़ताल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.