ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड बदलकर लूट और धोखाधड़ी करने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, 61 एटीएम कार्ड और नगदी बरामद - ATM card loot gang member arrested

जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट करने वाले एक गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 61 एटीएम कार्ड और 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है.

3 ATM card loot and fraud gang members arrested
एटीएम कार्ड लूट और धोखाधड़ी करने वाली गैंग के मेंबर पकड़े
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 8:40 PM IST

जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट और धोखाधड़ी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड समेत 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में करीब 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. वहीं जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने मामले में गैंग के सरगना मेवात हरियाणा निवासी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक गत 14 मार्च शाम को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में तीन-चार लोग सवार थे, जो वीटी रोड पीएनबी बैंक से पीड़ित से एटीएम कार्ड और 80000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया. आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने मामले में बस्सी इलाके में आरोपी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है.

पढ़ें: ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे निशाना

यह था पूरा मामला: पीड़ित धर्मवीर सिंह ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 मार्च को शाम के समय पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपए निकलवाने के लिए गया था. एटीएम केबिन में कोई नहीं था. एटीएम से पहले 9000 रुपए निकाले और अपनी जेब में रख लिए. उसके बाद पीछे से दो लड़के आकर खड़े हो गए. पीड़ित ने दोबारा 3000 रुपए निकाले. रुपए निकलते ही बदमाशों ने जबरदस्ती रुपए और एटीएम कार्ड छीन लिया. पीड़ित के साथ मारपीट करके भाग गए. 50 मीटर दूर बदमाशों की सफेद रंग की कार खड़ी थी. थोड़ी देर बाद बदमाशों ने एटीएम से 85000 रुपए निकाल लिए.

पढ़ें: साइबर ठगों के खिलाफ 'वज्र प्रहार', 33 पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर दबोचे 31 साइबर ठग

वारदात का तरीका: बदमाश चौपहिया वाहन में सवार होकर एटीएम से करीब 50 मीटर की दूरी पर वाहन को खड़ा कर देते थे. एक आरोपी वाहन को स्टार्ट रखता था. अन्य दो आरोपी एटीएम के आसपास में खड़े रहते थे. एटीएम में रुपए निकालने वाले व्यक्ति के पीछे खड़े होकर एटीएम का पिन कोड देख लेते थे. रुपए निकालने की जल्दीबाजी दिखाते हुए रुपए निकालने वाले व्यक्ति को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और अन्य एटीएम में जाकर रुपए निकाल लेते थे. एटीएम बदलने के दौरान सामने वाला व्यक्ति विरोध करता तो, उसके साथ मारपीट करके रुपए और एटीएम कार्ड छीनकर भाग जाते थे.

जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट और धोखाधड़ी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड समेत 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है. आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में करीब 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. वहीं जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने मामले में गैंग के सरगना मेवात हरियाणा निवासी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक गत 14 मार्च शाम को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में तीन-चार लोग सवार थे, जो वीटी रोड पीएनबी बैंक से पीड़ित से एटीएम कार्ड और 80000 रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया. आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने मामले में बस्सी इलाके में आरोपी अनवर, साकीर और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 61 एटीएम कार्ड 1.98 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है.

पढ़ें: ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे निशाना

यह था पूरा मामला: पीड़ित धर्मवीर सिंह ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 मार्च को शाम के समय पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपए निकलवाने के लिए गया था. एटीएम केबिन में कोई नहीं था. एटीएम से पहले 9000 रुपए निकाले और अपनी जेब में रख लिए. उसके बाद पीछे से दो लड़के आकर खड़े हो गए. पीड़ित ने दोबारा 3000 रुपए निकाले. रुपए निकलते ही बदमाशों ने जबरदस्ती रुपए और एटीएम कार्ड छीन लिया. पीड़ित के साथ मारपीट करके भाग गए. 50 मीटर दूर बदमाशों की सफेद रंग की कार खड़ी थी. थोड़ी देर बाद बदमाशों ने एटीएम से 85000 रुपए निकाल लिए.

पढ़ें: साइबर ठगों के खिलाफ 'वज्र प्रहार', 33 पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर दबोचे 31 साइबर ठग

वारदात का तरीका: बदमाश चौपहिया वाहन में सवार होकर एटीएम से करीब 50 मीटर की दूरी पर वाहन को खड़ा कर देते थे. एक आरोपी वाहन को स्टार्ट रखता था. अन्य दो आरोपी एटीएम के आसपास में खड़े रहते थे. एटीएम में रुपए निकालने वाले व्यक्ति के पीछे खड़े होकर एटीएम का पिन कोड देख लेते थे. रुपए निकालने की जल्दीबाजी दिखाते हुए रुपए निकालने वाले व्यक्ति को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और अन्य एटीएम में जाकर रुपए निकाल लेते थे. एटीएम बदलने के दौरान सामने वाला व्यक्ति विरोध करता तो, उसके साथ मारपीट करके रुपए और एटीएम कार्ड छीनकर भाग जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.