ETV Bharat / state

Rajasthan: अलवर में डेंगू के 295 मरीज पॉजिटिव, मौतों को लेकर ये कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े - DENGUE CASES IN ALWAR

अलवर में इस साल जनवरी से लेकर अब तक 295 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं.

Dengue Cases In Alwar
अलवर में डेंगू के 295 मरीज पॉजिटिव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 5:05 PM IST

अलवर: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू अब चिंता का सबब बनने लगा है. कारण है कि जिले में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मंगलवार दोपहर तक 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. वहीं जिले में एक भी डेंगू संक्रमित की मौत नहीं हुई है. हालांकि सोमवार को अलवर के मरीज की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हुई. लेकिन डेंगू से मौत होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

अलवर में जनवरी से अब तक मिले इतने डेंगू पॉजिटिव केसेज (ETV Bharat Alwar)

अलवर सीएमएचओ योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी 2024 से लेकर 5 नवंबर तक जिले में 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. अभी तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में जिले में एक भी डेंगू से संक्रमित मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों थानागाजी के खेड़ा गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक की मौत डेंगू से होने का मामला भी सामने आया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जानकारी की, तो संज्ञान में आया कि बच्चे की डेंगू से संबंधित किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई थी. बालक पहले से ही बीमार था, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में डेंगू के मामले 10 हजार पार, उदयपुर और जयपुर में सबसे ज्यादा प्रकोप

सोमवार को जिले के एक मरीज की उपचार के दौरान जयपुर के अस्पताल में मृत्यु का मामला संज्ञान में आया. इसके बाद तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के घर जाकर जानकारी जुटाई, तो सामने आया कि मृतक कुछ समय पहले राजस्थान से बाहर गया हुआ था. वहां उसे बुखार की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने स्वयं के स्तर पर ही दवाइयां शुरू की, जब हालात में सुधार नहीं हुआ, तब वह अलवर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. जहां से उन्हें जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट्स की हड़ताल, वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा- रजिस्ट्रेशन निलंबित करें

सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक पहले से ही डायबिटीज व हाइपरटेंशन का रोगी था, उनका इलाज जारी था. स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू से मौत होने की अभी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों की जांच की, तो वे सभी स्वस्थ पाए गए. उन्होंने बताया कि अभी तक जयपुर एसएसएम अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के पास मृतक के डेंगू पॉजिटिव होने की रिपोर्ट नहीं आई है.

अलवर: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू अब चिंता का सबब बनने लगा है. कारण है कि जिले में अब डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मंगलवार दोपहर तक 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. वहीं जिले में एक भी डेंगू संक्रमित की मौत नहीं हुई है. हालांकि सोमवार को अलवर के मरीज की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हुई. लेकिन डेंगू से मौत होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

अलवर में जनवरी से अब तक मिले इतने डेंगू पॉजिटिव केसेज (ETV Bharat Alwar)

अलवर सीएमएचओ योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी 2024 से लेकर 5 नवंबर तक जिले में 295 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. अभी तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में जिले में एक भी डेंगू से संक्रमित मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों थानागाजी के खेड़ा गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक की मौत डेंगू से होने का मामला भी सामने आया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जानकारी की, तो संज्ञान में आया कि बच्चे की डेंगू से संबंधित किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई थी. बालक पहले से ही बीमार था, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में डेंगू के मामले 10 हजार पार, उदयपुर और जयपुर में सबसे ज्यादा प्रकोप

सोमवार को जिले के एक मरीज की उपचार के दौरान जयपुर के अस्पताल में मृत्यु का मामला संज्ञान में आया. इसके बाद तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के घर जाकर जानकारी जुटाई, तो सामने आया कि मृतक कुछ समय पहले राजस्थान से बाहर गया हुआ था. वहां उसे बुखार की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने स्वयं के स्तर पर ही दवाइयां शुरू की, जब हालात में सुधार नहीं हुआ, तब वह अलवर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. जहां से उन्हें जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट्स की हड़ताल, वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा- रजिस्ट्रेशन निलंबित करें

सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक पहले से ही डायबिटीज व हाइपरटेंशन का रोगी था, उनका इलाज जारी था. स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू से मौत होने की अभी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों की जांच की, तो वे सभी स्वस्थ पाए गए. उन्होंने बताया कि अभी तक जयपुर एसएसएम अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के पास मृतक के डेंगू पॉजिटिव होने की रिपोर्ट नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.