ETV Bharat / state

27 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में होगी इंटर की परीक्षा, एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:20 PM IST

BSEB 12th exam 2024: एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा दो पालियों आयोजित की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 27 केंद्रों पर 41,547 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में इंटरमीडिएट परीक्षा
गोपालगंज में इंटरमीडिएट परीक्षा
गोपालगंज में इंटरमीडिएट परीक्षा

गोपालगंज: एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए हथुआ और सदर अनुमंडल में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे 41,547 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हो सके.

परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी होगी: सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी रहेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. इसके अलावा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. परीक्षा के लिए वीक्षक की तैनाती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक चार केंद्र पर उड़नदस्ता टीम की तैनाती की गई है.

1600 वीक्षकों की तैनाती की गई: उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे. वहीं 27 परीक्षा केंद्रों पर करीब 1600 वीक्षकों को तैनात किये गये है. वीक्षकों को सभी निर्धारित परीक्षा केंद्र से संबद्ध करने के साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा कार्य में तैनात किए गए वीक्षकों को परीक्षा अवधि में साथ में मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि सदर अनुमंडल में बने 14 परीक्षा केंद्र जबकि हथुआ अनुमंडल में 13 केंद्र होंगे.

गोपालगंज में 27 केंद्रों पर परीक्षा: सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा धारा 144 लागू रहेगा."सभी केंद्रों पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. ट्रॉफिक व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है ताकि परीक्षार्थीयों को परीक्षा केंद्र तक जाने में कोई कठिनाई ना हो. कदाचार मुक्त परीक्षा होगी जो भी कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." केंद्र के आस पास जो भी फोटो स्टेट की दुकानें होगी वह बंद रहेंगे.

इन केंद्रों पर इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा: कमला राय कालेज गोपालगंज 2324(छात्रा), महेन्द्र महिला कालेज 1863(छात्र), डीएवी हाई स्कूल 2597(छात्रा), वीएम इंटर कालेज 2606(छात्रा), एसएस बालिका हाई स्कूल 2556(छात्रा), ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल बंजारी 659(छात्र), एसएआरडी ईवनिंग कालेज 838(छात्र), सीबीएसई जूनियर पब्लिक स्कूल 577(छात्र), एमएम उर्दू हाई स्कूल तुरकहां 2459(छात्रा), मुखीराम हाई स्कूल 1643(छात्र), महिला आईटीआई 1024(छात्र), इब्राहिम मेमोरियल हाई स्कूल 1776(छात्र), अपग्रेड हाई स्कूल सिरिसियां 875(छात्र), रामरतन शाही हाई स्कूल विशुनपुर 1361(छात्र), गोपेश्वर कालेज हथुआ 2251(छात्रा), डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल 2101(छात्र), ब्राइट आईटीआई 1934(छात्रा), मदर इंडिया पब्लिक स्कूल 648(छात्रा), एमपीएस बीएड कालेज 1891(छात्रा), शिवप्रताप हाई स्कूल 1037(छात्र), आदर्श कन्या मिडिल स्कूल हl 1345(छात्र)
मुकुल आईटीआई। 537(छात्र), मिडिल स्कूल 1217(छात्र), जेनेसिस पब्लिक स्कूल 1003(छात्र), इस्लामिया उर्दू एकेडमी 1540(छात्र), साहूजैन हाई स्कूल 1502(छात्रा), साहू जैन बालिका हाई स्कूल 1409(छात्र).

ये भी पढ़ें:

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

गोपालगंज में इंटरमीडिएट परीक्षा

गोपालगंज: एक फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए हथुआ और सदर अनुमंडल में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे 41,547 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हो सके.

परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी होगी: सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी रहेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. इसके अलावा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. परीक्षा के लिए वीक्षक की तैनाती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रत्येक चार केंद्र पर उड़नदस्ता टीम की तैनाती की गई है.

1600 वीक्षकों की तैनाती की गई: उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे. वहीं 27 परीक्षा केंद्रों पर करीब 1600 वीक्षकों को तैनात किये गये है. वीक्षकों को सभी निर्धारित परीक्षा केंद्र से संबद्ध करने के साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा कार्य में तैनात किए गए वीक्षकों को परीक्षा अवधि में साथ में मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि सदर अनुमंडल में बने 14 परीक्षा केंद्र जबकि हथुआ अनुमंडल में 13 केंद्र होंगे.

गोपालगंज में 27 केंद्रों पर परीक्षा: सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा धारा 144 लागू रहेगा."सभी केंद्रों पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. ट्रॉफिक व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है ताकि परीक्षार्थीयों को परीक्षा केंद्र तक जाने में कोई कठिनाई ना हो. कदाचार मुक्त परीक्षा होगी जो भी कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." केंद्र के आस पास जो भी फोटो स्टेट की दुकानें होगी वह बंद रहेंगे.

इन केंद्रों पर इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा: कमला राय कालेज गोपालगंज 2324(छात्रा), महेन्द्र महिला कालेज 1863(छात्र), डीएवी हाई स्कूल 2597(छात्रा), वीएम इंटर कालेज 2606(छात्रा), एसएस बालिका हाई स्कूल 2556(छात्रा), ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल बंजारी 659(छात्र), एसएआरडी ईवनिंग कालेज 838(छात्र), सीबीएसई जूनियर पब्लिक स्कूल 577(छात्र), एमएम उर्दू हाई स्कूल तुरकहां 2459(छात्रा), मुखीराम हाई स्कूल 1643(छात्र), महिला आईटीआई 1024(छात्र), इब्राहिम मेमोरियल हाई स्कूल 1776(छात्र), अपग्रेड हाई स्कूल सिरिसियां 875(छात्र), रामरतन शाही हाई स्कूल विशुनपुर 1361(छात्र), गोपेश्वर कालेज हथुआ 2251(छात्रा), डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल 2101(छात्र), ब्राइट आईटीआई 1934(छात्रा), मदर इंडिया पब्लिक स्कूल 648(छात्रा), एमपीएस बीएड कालेज 1891(छात्रा), शिवप्रताप हाई स्कूल 1037(छात्र), आदर्श कन्या मिडिल स्कूल हl 1345(छात्र)
मुकुल आईटीआई। 537(छात्र), मिडिल स्कूल 1217(छात्र), जेनेसिस पब्लिक स्कूल 1003(छात्र), इस्लामिया उर्दू एकेडमी 1540(छात्र), साहूजैन हाई स्कूल 1502(छात्रा), साहू जैन बालिका हाई स्कूल 1409(छात्र).

ये भी पढ़ें:

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.