ETV Bharat / state

हिमाचल में 77 दिनों में ₹26.23 करोड़ की अवैध शराब, ड्रग्स और नकदी जब्त - Illicit liquor seized in Himachal

illicit liquor drugs Cash seized in Himachal: हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च 2024 से 1 जून 2024 तक प्रदेश में अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान जब्त किया गया, जिसकी कीमत ₹26.23 करोड़ से भी अधिक है. ये जब्ती साल 2014 और 2019 के आंकड़ों से भी ज्यादा है.

illicit liquor drugs Cash seized in Himachal
हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब और नगदी जब्त (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 9:10 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 6 जून को आचार संहिता समाप्त हो गई है. देश में 16 मार्च को लोकसभा सहित कई राज्य में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद से 1 जून को मतदान समाप्त होने तक प्रदेश में करीब 77 दिनों की अवधि में ₹26.23 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है.

चुनाव के दौरान 215 स्टेटिक सर्विलांस टीमें थी तैनात

प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्वक और मतदाताओं को बिना प्रलोभन दिए संपन्न हो, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थी. इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में 6 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए थे. इसी तरह से चुनाव के दौरान प्रदेश भर निगरानी रखने के लिए 213 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का गठन किया था. इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक 215 स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई थी.

9 लाख लीटर अवैध शराब जब्त

वहीं, एक्साइज की 59 टीमें भी प्रदेश भर में हर आने और जाने वाले वाहनों नजर रख रही थी. ऐसे में सभी टीमों के आपसी सहयोग से प्रदेश में ₹26.23 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है. इसमें अकेले 9 लाख लीटर के करीब अवैध शराब पकड़ी गई. जिसकी कीमत करीब 12.96 करोड़ आंकी गई है. इसी तरह से इस अवधि में 1.11 करोड़ से अधिक का कैश, 10 करोड़ से अधिक ड्रग्स और अन्य सामान, 11.46 लाख का सोना और चांदी सहित 54 लाख से अधिक के माइनिंग के चालान किए गए हैं.

वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में 13.13 करोड़ की जब्ती

हिमाचल में इस बार अकेले पिछले दो चुनाव के दौरान हुई जब्ती से दुगने का अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है. प्रदेश में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 1.82 करोड़ की जब्ती हुई थी. इसी तरह से वर्ष 2019 के चुनाव में जब्ती का ये आंकड़ा 11.31 करोड़ तक पहुंच गया, लेकिन इस बार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में जब्ती का ये आंकड़ा 26.23 करोड़ तक पहुंच गया है. जो पिछले हुए दोनों लोकसभा चुनाव की तुलना में दुगना है.

ये भी पढ़ें: लीवर सुरक्षित रखने के लिए इतनी मात्रा में पीनी चाहिए शराब, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितनी सिगरेट पीना सुरक्षित? एक क्लिक में जानें इस सवाल का जवाब

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 6 जून को आचार संहिता समाप्त हो गई है. देश में 16 मार्च को लोकसभा सहित कई राज्य में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद से 1 जून को मतदान समाप्त होने तक प्रदेश में करीब 77 दिनों की अवधि में ₹26.23 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है.

चुनाव के दौरान 215 स्टेटिक सर्विलांस टीमें थी तैनात

प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्वक और मतदाताओं को बिना प्रलोभन दिए संपन्न हो, इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थी. इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में 6 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए थे. इसी तरह से चुनाव के दौरान प्रदेश भर निगरानी रखने के लिए 213 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का गठन किया था. इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक 215 स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात की गई थी.

9 लाख लीटर अवैध शराब जब्त

वहीं, एक्साइज की 59 टीमें भी प्रदेश भर में हर आने और जाने वाले वाहनों नजर रख रही थी. ऐसे में सभी टीमों के आपसी सहयोग से प्रदेश में ₹26.23 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है. इसमें अकेले 9 लाख लीटर के करीब अवैध शराब पकड़ी गई. जिसकी कीमत करीब 12.96 करोड़ आंकी गई है. इसी तरह से इस अवधि में 1.11 करोड़ से अधिक का कैश, 10 करोड़ से अधिक ड्रग्स और अन्य सामान, 11.46 लाख का सोना और चांदी सहित 54 लाख से अधिक के माइनिंग के चालान किए गए हैं.

वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में 13.13 करोड़ की जब्ती

हिमाचल में इस बार अकेले पिछले दो चुनाव के दौरान हुई जब्ती से दुगने का अवैध शराब, नकदी, सोना, चांदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामान पकड़ा गया है. प्रदेश में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 1.82 करोड़ की जब्ती हुई थी. इसी तरह से वर्ष 2019 के चुनाव में जब्ती का ये आंकड़ा 11.31 करोड़ तक पहुंच गया, लेकिन इस बार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में जब्ती का ये आंकड़ा 26.23 करोड़ तक पहुंच गया है. जो पिछले हुए दोनों लोकसभा चुनाव की तुलना में दुगना है.

ये भी पढ़ें: लीवर सुरक्षित रखने के लिए इतनी मात्रा में पीनी चाहिए शराब, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितनी सिगरेट पीना सुरक्षित? एक क्लिक में जानें इस सवाल का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.