जोधपुर: 25वें जोधपुर पोलो सीजन में गुरुवार से शुरु हुए एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप (6 गोल) टूर्नामेंट में पहले दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच वी पोलो व इण्डियन नेवी के बीच खेला गया. जिसमें इण्डियन नेवी ने सात के मुकाबले आठ गोल कर एक गोल के अन्तर से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मैच जोधपुर व बेदला पोलो टीमों के बीच खेला गया. जिसमें बेदला पोलो टीम ने जोधपुर को सात के मुकाबले आठ गोल कर एक गोल के अन्तर से मैच जीता.
मैज के दौरान पूर्व सांसद गजसिंह भी मौजूद रहे. आज के दोनों ही मैचों में विजेता टीमों ने आठ-आठ गोल किए व जीत का अन्तर भी एक गोल का ही रहा. शुक्रवार को टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच वी पोलो व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड के बीच व दूसरा मैच जोधपुर व जयपुर यूएसपीए टीमों के बीच खेला जायेगा.
पढ़ें: जोधपुर पोलो 2025: उम्मेद भवन ने मेयो कॉलेज को हरा जीता कप
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में वी पोलो टीम के छह हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी सेटियागो माराम्बियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल पांच गोल किए. सेंटियागो ने पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व तीसरे चक्कर में दो गोल किए. साथी खिलाड़ी दो हैण्डीकेप के हूर अली ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया.
मुकाबले में इण्डियन नेवी की ओर से खेलते हुए अर्जेन्टीना के ही पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल करते हुए टीम को मैच में बनाये रखा. साथी खिलाड़ी दो हैण्डीकेप के ध्रुवपाल गोदारा ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व कैप्टन ए.पी. सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया.
पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन 2024 : मेयो कॉलेज ने मेहरानगढ़ को हराया
दूसरे मैच में जोधपुर टीम की ओर से दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी अंगद कलान ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल कर टीम को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. साथी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के गोंजालो येंजोन ने दूसरे चक्कर में एक गोल व धनन्जयसिंह राठौड़ ने तीसरे चक्कर में एक गोल तथा योगेश्वरसिंह भांवरी ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया.
मुकाबले में बेदला पोलो टीम के तीन हैण्डीकेप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने विपक्षी टीम के विरुद्ध अकेले संघर्ष करते हुए कुल छह गोल किए और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया. सिद्धांत ने पहले व चौथे चक्कर में दो-दो गोल व दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया. साथी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के ही खिलाड़ी फेड्रिको बुडू ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया. दोनों ही मैचों के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे.