सहरसा: बिहार से सहरसा जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी फूट-फूटकर रो रही है.
शौच के लिए निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोरावगढ़ वार्ड नंबर 2 में शौच जाने के क्रम में बिजली तार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताते चले कि मृतक युवक का नाम विनोद कुमार है. वह सदर थाना क्षेत्र के गोरावगढ़ वार्ड नं 2 का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि विनोद शादी सुदा था और दो बच्चों का बाप भी था.
अधिक अंधेरे के कारण चपेट में आया: बताया जा रहा कि सोमवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के गोरावगढ़ वार्ड नंबर 2 में शौच करने गए 25 वर्षीय युवक की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा कि युवक घर से शौच करने बहियार की ओर निकला था, जहां बिजली की तार गिरी हुई थी. युवक तार को देख नहीं पाया और उसकी चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"विनोद मजदूरी का काम करता था. वह शाम को काम कर घर वापिस आया उसके बाद शौच करने घर से बहियार चला गया था. तभी रास्ते में अंधेरा अधिक होने के कारण बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे वह जख्मी हो गया. बाद में जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया." - राकेश यादव, मृतक का भाई
जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एक युवक की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस को सदर अस्पताल भेज जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- भैंस को चारा देने निकले थे, कैमूर में करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत - ELECTRIC SHOCK IN KAIMUR