श्रीनगर: जनपद पौड़ी के पंचायतराज विभाग ने नवचयनित 23 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ज्वाइनिंग देने के लिए 7 दिन का आखिरी मौका दिया है. जनपद पौड़ी को नवचयनित 69 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मिले थे. जिनमें 46 ने ज्वाइनिंग दे दी है. 23 अधिकारियों ने चयन के बाद अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है. जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी ने नोटिस जारी कर जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दिए जाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं.
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिसंबर 2023 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परिणाम घोषित किया था. जनपद पौड़ी को नवचयनित 69 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मिले थे. इनमें 46 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने पंचायतराज विभाग पौड़ी में ज्वाइनिंग दे दी है. जिला पंचायतराज अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर विकासखंडों में तैनाती दे दी गई है. 23 नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने अभी तक विभाग में ज्वाइनिंग नहीं दी है.
जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी जितेंद्र कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मार्च माह में विभाग को 69 नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मिले थे. इनमें ज्वाइनिंग देने वाले 46 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए जिले के विभिन्न विकास खंडों में तैनाती दे दी गई है. चयन के बाद अभी तक 23 नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है. उन्हें 7 दिन के भीतर ज्वाइनिंग का अंतिम मौका दिया गया है. डीपीआरओ कुमार ने बताया निर्धारित सयम सीमा में ज्वाइनिंग नहीं देने वाले नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का चयन स्वत: निरस्त माना जाएगा.