शिमला: हिमाचल प्रदेश का मानसूत्र सत्र इस बार पहली बार 11 दिन तक चला. मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू हुआ था जो 10 सितंबर तक चला. मानसून सत्र के दौरान इस बार 480 तारांकित व 299 अतारांकित सवाल पूछे गए. वहीं, सेशन में सरकार ने कुल 25 बिल पारित किए हैं. इस सेशन में एक सवाल बिजली मीटरों की संख्या और कुल विद्युत मंडलों की संख्य को लेकर पूछा गया था जिसका जवाब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया था.
हाल ही में संपन्न हुए मानसून सत्र में नाचन से बीजेपी विधायक विनोद कुमार ने मानसून सत्र में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इसको लेकर सवाल पूछा था. बीजेपी विधायक ने सीएम से सवाल करते हुए पूछा था कि प्रदेश में कितने विद्युत मंडल हैं. इनका ब्यौरा नाम सहित दें. एक अन्य सवाल में बीजेपी विधायक ने पूछा बीते दो सालों में दिनांक 31-07-2024 तक प्रत्येक विद्युत मंडल में बिजली के मीटर लगाने के लिए कितने आवेदन आए. वहीं, आवेदन मिलने पर कितने बिजली के मीटर लगाए गए. इसका ब्यौरा दें.
हिमाचल में हैं 57 विद्युत मंडल
इन प्रश्नों का सवाल देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अधीन कुल 57 विद्युत मंडल हैं. दूसरे सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा बीते दो सालों में दिनांक 31-07-2024 तक विभिन्न विद्युत मंडलों में बिजली के मीटर लगाने के लिए कुल 2,63,677 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन प्राप्त आवेदनों पर बिजली बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए 2,26,430 बिजली के मीटर लगाए हैं. वहीं, 37,274 बिजली के मीटर लगाना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: बीते 2 सालों में हिमाचल में हुई इतने डॉक्टरों की नियुक्ति, ऐसा है देवभूमि में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर