ETV Bharat / state

बिहार के 22 IAS अधिकारी झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव करवाने जाएंगे, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसमें बिहार कैडर के 22 अधिकारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आगे देखें पूरी लिस्ट.

Etv Bharat
पटना घंटा घर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2024, 5:18 PM IST

पटना : झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव करवाने बिहार के करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारी जाएंगे. दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में जहां एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा.

22 IAS अधिकारी निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका : महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव करवाने बिहार कैडर के 22 आईएएस अधिकारी जा रहे हैं. इसके अलावा उपचुनाव करवाने में भी बिहार के अधिकारी मदद करेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 22 आईएएस अधिकारियों की सूची सरकार को भेजी गई. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार कैडर के ऐसे 22 आईएएस अधिकारी दिल्ली चले गए हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जिन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं:-

नामकहां हैं स्थापित
राजेश कुमारराज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव
राहुल कुमारसंग्रहालय निदेशक
नरेश झाकटिहार के बंदोबस्त अधिकारी
ब्रजेश कुमारमधेपुरा के बंदोबस्त अधिकारी
उदयन मिश्रविज्ञान एवं प्रावैधिकी के निदेशक
संजीव कुमारपीएचइडी के अपर सचिव
राजेश मीणाएलबीएसएनए के उपनिदेशक
अनिल झाईख आयुक्त
रंजिताश्रम आयुक्त
नवीनअपर सचिव, संसदीय कार्य विभाग
जय प्रकाश सिंहनिदेशक भविष्य निधि
नवीन कुमार सिंहउपमिशन निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय
डॉ. विद्यानंद सिंहनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी
शैलेंद्र कुमारअपर सचिव, कृषि विभाग
सुनील कुमारमुंगेर के बंदोबस्त अधिकारी
पवन कुमार सिन्हाजमुई के बंदोबस्त अधिकारी
संगीता सिंहअपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग
मुकेश कुमारगया के बंदोबस्त अधिकारी
रंजीत कुमारअपर सचिव, योजना एवं विकास विभाग
कल्पना कुमारीअनुश्रवण अधिकारी, पंचायती राज विभाग
प्रवीण कुमारअपर सचिव, परिवहन विभाग
सज्जन आरअपर सचिव, शिक्षा विभाग

पहले भी चुनाव करवाने जाते रहे हैं अधिकारी : बता दें कि पहले भी बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी दूसरे राज्यों में चुनाव करवाने जाते रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बिहार के आईएएस अधिकारी चुनाव करवाने गए थे. अब पड़ोसी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के 15 डीएम सहित 22 IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

काम के बोझ तले दबे बिहार के IAS अधिकारी, एक-एक के पास कई विभागों की जिम्मेदारी - IAS OFFICERS

पटना : झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव करवाने बिहार के करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारी जाएंगे. दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में जहां एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा.

22 IAS अधिकारी निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका : महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव करवाने बिहार कैडर के 22 आईएएस अधिकारी जा रहे हैं. इसके अलावा उपचुनाव करवाने में भी बिहार के अधिकारी मदद करेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 22 आईएएस अधिकारियों की सूची सरकार को भेजी गई. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार कैडर के ऐसे 22 आईएएस अधिकारी दिल्ली चले गए हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जिन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं:-

नामकहां हैं स्थापित
राजेश कुमारराज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव
राहुल कुमारसंग्रहालय निदेशक
नरेश झाकटिहार के बंदोबस्त अधिकारी
ब्रजेश कुमारमधेपुरा के बंदोबस्त अधिकारी
उदयन मिश्रविज्ञान एवं प्रावैधिकी के निदेशक
संजीव कुमारपीएचइडी के अपर सचिव
राजेश मीणाएलबीएसएनए के उपनिदेशक
अनिल झाईख आयुक्त
रंजिताश्रम आयुक्त
नवीनअपर सचिव, संसदीय कार्य विभाग
जय प्रकाश सिंहनिदेशक भविष्य निधि
नवीन कुमार सिंहउपमिशन निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय
डॉ. विद्यानंद सिंहनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी
शैलेंद्र कुमारअपर सचिव, कृषि विभाग
सुनील कुमारमुंगेर के बंदोबस्त अधिकारी
पवन कुमार सिन्हाजमुई के बंदोबस्त अधिकारी
संगीता सिंहअपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग
मुकेश कुमारगया के बंदोबस्त अधिकारी
रंजीत कुमारअपर सचिव, योजना एवं विकास विभाग
कल्पना कुमारीअनुश्रवण अधिकारी, पंचायती राज विभाग
प्रवीण कुमारअपर सचिव, परिवहन विभाग
सज्जन आरअपर सचिव, शिक्षा विभाग

पहले भी चुनाव करवाने जाते रहे हैं अधिकारी : बता दें कि पहले भी बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी दूसरे राज्यों में चुनाव करवाने जाते रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बिहार के आईएएस अधिकारी चुनाव करवाने गए थे. अब पड़ोसी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के 15 डीएम सहित 22 IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिये जाएंगे मसूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

काम के बोझ तले दबे बिहार के IAS अधिकारी, एक-एक के पास कई विभागों की जिम्मेदारी - IAS OFFICERS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.