ETV Bharat / state

मेरठ में  बैंक से रिटायर अफसर के लॉकर से 20 लाख की चोरी - 20 lakh stolen from bank locker

सबसे सुरक्षित जगह लॉकर को माना जाता है. ऐसे में बैंक लॉकर से सेंधमारी की खबर आई है. रिटायर्ड बैंक मैंनेजर के लॉकर से 20 लाख की चोरी हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:57 AM IST

Updated : May 22, 2024, 1:40 PM IST

मेरठ: जिले में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लगभग 20 लाख रुपये के हीरे सोने चांदी के गहने समेत कुछ अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ही बैंक के स्टाफ और सीनियर अफसरों से की है. सबसे सुरक्षित जगह लॉकर को माना जाता है. ऐसे में बैंक लॉकर में भी सेंधमारी की यह खबर किसी को भी हैरान कर सकती है. जिस लॉकर में रिटायर्ड बैंक मैंनेजर ने अपना बेशकीमती सामान रखा हुआ था, उस लॉकर से कीमती जेवरात की चोरी हो गई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुचिता सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

मामला मेरठ के पल्ल्वपुरम थाना क्षेत्र के पलहेड़ा में स्थित एक बैंक की ब्रांच का है. इस बैंक में लॉकर रूम बना है. पल्लव पुरम निवासी सलीमुद्दीन खान (73) ने लॉकर सुविधा ली हुई थी. उनके मुताबिक उनके परिवार के लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामान लॉकर में रखा हुआ था. बीते दिन मंगलवार दोपहर बाद सलीमुद्दीन कुछ सामान निकालने के लिए बैंक लॉकर रूम पहुंचे. जब उन्होंने अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए. लॉकर में कुछ भी नहीं था, उनका पूरा लॉकर खाली पड़ा था.

अपना कीमती सामान न देखकर उन्होंने तत्काल बैंक ब्रांच मैनेजर रश्मि को लॉकर रूम में बुलवाया. ब्रांच मैनेजर ने उनकी बात सुनी, तो उसके भी होश उड़ गये.
सलीमुद्दीन ने बताया कि वह खुद एसबीआई बैंक में अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं. इसके बाद उन्होंने अपने कई परिचितों को कॉल कर मौके पर बुलाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बैंक लॉकर से सामान चोरी होने की घटना से हर कोई हैरान है. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय चौकी इंचार्ज कृष्ण गौतम और थानाध्यक्ष पल्लव पुरम बैंक पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस टीम ने सलीमुद्दीन और उनकी बेटी से घटना की पूरी जानकारी ली की. वहीं, बैंक मैनेजर और लॉकर रूम इंचार्ज से भी जानकारी जुटाई गई है.

इसे भी पढ़े-रिटायर्ड कर्नल के घर में नौकर ने ही किया चोरी प्रयास, मालकिन पर किया हथोड़े से हमला - Meerut Crime News


फिलहाल, इस घटना से बैंक में हड़कंप मचा हुआ है. सलीमुद्दीन के अनुसार लॉकर में उनकी पत्नी, बेटी और बहु के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात सहित कुछ अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. यही सोचकर सामान लॉकर में रखा गया, था कि वे सुरक्षित रहेंगे. शिकायतकर्ता सलीमुद्दीन ने बताया, कि उन्हें बेहद दुःख है कि कभी जिस बैंक और ब्रांच को उन्होंने अपनी सेवाएं दीं, उसी बैंक में उनकी जीवन भर की धरोहर चोरी हो जाएगी.

पीड़ित सलीमुद्दीन का आरोप है, कि इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए. इस पूरे मामले की सूचना लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार को भी दी गई. उन्होंने बताया कि यह मामला गंभीर है. क्योंकि लॉकर की सुरक्षा पुख्ता होती है. उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बुधवार को पुलिस क्षेत्रधिकारी ने फरियादि और बैंक के स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है.

इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला सुचिता सिंह ने बताया, कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बैंक कर्मियों और शिकायतकर्ता से भी बात की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-शातिर चोरों का गजब कारनामा: दो नलकूपों के ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए, पुलिस बोली- 'रिपोर्ट नहीं लिखेंगे ये कोई चोरी है' - Transformer Theft In Farrukhabad

मेरठ: जिले में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लगभग 20 लाख रुपये के हीरे सोने चांदी के गहने समेत कुछ अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ही बैंक के स्टाफ और सीनियर अफसरों से की है. सबसे सुरक्षित जगह लॉकर को माना जाता है. ऐसे में बैंक लॉकर में भी सेंधमारी की यह खबर किसी को भी हैरान कर सकती है. जिस लॉकर में रिटायर्ड बैंक मैंनेजर ने अपना बेशकीमती सामान रखा हुआ था, उस लॉकर से कीमती जेवरात की चोरी हो गई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुचिता सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

मामला मेरठ के पल्ल्वपुरम थाना क्षेत्र के पलहेड़ा में स्थित एक बैंक की ब्रांच का है. इस बैंक में लॉकर रूम बना है. पल्लव पुरम निवासी सलीमुद्दीन खान (73) ने लॉकर सुविधा ली हुई थी. उनके मुताबिक उनके परिवार के लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामान लॉकर में रखा हुआ था. बीते दिन मंगलवार दोपहर बाद सलीमुद्दीन कुछ सामान निकालने के लिए बैंक लॉकर रूम पहुंचे. जब उन्होंने अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए. लॉकर में कुछ भी नहीं था, उनका पूरा लॉकर खाली पड़ा था.

अपना कीमती सामान न देखकर उन्होंने तत्काल बैंक ब्रांच मैनेजर रश्मि को लॉकर रूम में बुलवाया. ब्रांच मैनेजर ने उनकी बात सुनी, तो उसके भी होश उड़ गये.
सलीमुद्दीन ने बताया कि वह खुद एसबीआई बैंक में अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं. इसके बाद उन्होंने अपने कई परिचितों को कॉल कर मौके पर बुलाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बैंक लॉकर से सामान चोरी होने की घटना से हर कोई हैरान है. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय चौकी इंचार्ज कृष्ण गौतम और थानाध्यक्ष पल्लव पुरम बैंक पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस टीम ने सलीमुद्दीन और उनकी बेटी से घटना की पूरी जानकारी ली की. वहीं, बैंक मैनेजर और लॉकर रूम इंचार्ज से भी जानकारी जुटाई गई है.

इसे भी पढ़े-रिटायर्ड कर्नल के घर में नौकर ने ही किया चोरी प्रयास, मालकिन पर किया हथोड़े से हमला - Meerut Crime News


फिलहाल, इस घटना से बैंक में हड़कंप मचा हुआ है. सलीमुद्दीन के अनुसार लॉकर में उनकी पत्नी, बेटी और बहु के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात सहित कुछ अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. यही सोचकर सामान लॉकर में रखा गया, था कि वे सुरक्षित रहेंगे. शिकायतकर्ता सलीमुद्दीन ने बताया, कि उन्हें बेहद दुःख है कि कभी जिस बैंक और ब्रांच को उन्होंने अपनी सेवाएं दीं, उसी बैंक में उनकी जीवन भर की धरोहर चोरी हो जाएगी.

पीड़ित सलीमुद्दीन का आरोप है, कि इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए. इस पूरे मामले की सूचना लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार को भी दी गई. उन्होंने बताया कि यह मामला गंभीर है. क्योंकि लॉकर की सुरक्षा पुख्ता होती है. उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बुधवार को पुलिस क्षेत्रधिकारी ने फरियादि और बैंक के स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है.

इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला सुचिता सिंह ने बताया, कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बैंक कर्मियों और शिकायतकर्ता से भी बात की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-शातिर चोरों का गजब कारनामा: दो नलकूपों के ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए, पुलिस बोली- 'रिपोर्ट नहीं लिखेंगे ये कोई चोरी है' - Transformer Theft In Farrukhabad

Last Updated : May 22, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.