लातेहारः जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुरु में पढ़ने वाले 20 बच्चे शनिवार को दूषित पानी पीने से बीमार हो गए. इसके बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हालांकि इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है.
स्कूल में टंकी का पानी पीते ही बच्चों को होने लगी उल्टी
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शनिवार को बच्चे स्कूल गए थे. भोजन करने के बाद बच्चे स्कूल में लगी टंकी के पानी को पीने लगे. पानी पीने के बाद कई बच्चों ने पानी से बदबू और बास आने की शिकायत की. इसके बाद कई बच्चों को उल्टी होने लगी. स्थिति को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके पास स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई और सभी बच्चों को एंबुलेंस से चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल लाया गया. बच्चों को अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर तरुणेश जोश लकड़ा ने बीमार बच्चों का इलाज कर रहे हैं.
पानी पीने के बाद कई बच्चों ने पानी से दुर्गंध आने की शिकायत की
इधर इस संबंध में स्कूल के शिक्षक ने बताया कि टंकी के पानी को पीने के बाद बच्चों ने बताया कि पानी में बास आ रही थी. इसके बाद उन्होंने टंकी को देखा तो उसमें कुछ खास नजर नहीं आया. लेकिन इस बीच कई बच्चे उल्टी करने लगे. इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई.
मुखिया ने की मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया सीतमोहन मुंडा अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शिक्षक ने फोन से घटना की जानकारी उन्हें दी थी. मुखिया ने आरोप लगाया कि टंकी के पानी में किसी शरारती तत्व ने सफेद रंग का कुछ पदार्थ मिला दिया था. जिसके कारण बच्चे बीमार हो गए. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
चतरा में जहरीला फल खाने से 24 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार, मचा हड़कंप
पानी पुरी खाने से 12 बच्चे समेत 14 लोग बीमार, अस्पताल में हो रहा है इलाज
Jharkhand News: पाकुड़ में जहरीला भोजन करने से 107 बच्चे बीमार, खाने में मिली थी छिपकली